Sultanpur News :- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर संदिग्ध हालत में कंटेनर में मिले गोवंश।

0 1

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर संदिग्ध हालत में कंटेनर में मिले गोवंश। कई गोवंश के जख्मी होने की सूचना, मचा हड़कंप। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा गांव के निकट का मामला। वाहन और गोवंश खतरे में देख चालक हुआ फरार। गो रक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री जयशंकर द्विवेदी और प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने तस्करों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने का उठाया मुद्दा। कोतवाल पंडित त्रिपाठी बोले, जीवित गोवंश को पहुंचाया जा रहा गौशाला। तस्करों को गिरफ्तार कर जल्द भेजा जाएगा जेल।

*पूर्वाचल एक्सप्रेस पर एक साथ तीन ट्रक भिड़े!*

*ड्राइवर का टूटा पैर, वाहन क्षतिग्रस्त, पुलिस ने खुलवाया ट्रैफिक जाम*
————
सुल्तानपुर‌: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाओं का महा रिकार्ड बन रहा।आज भोर में ट्रक कंटेनर ( H P12 G6314) खाली गाड़ी लाकर पॉइंट 153.3 R H S खड़ी करके बाथरूम के लिए गया था। बुधवार की भर में दोस्तपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में पीछे से दूसरी डीसीएम ने टक्कर मार दिया। तत्पश्चात उसके पीछे से ट्रक कंटेनर का चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए आगे खड़ी गाड़ी में बाएं से टक्कर मार दिया l जिससे मौके पर तीनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए हैं l टक्कर मारने वाला ट्रक ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है। दूसरी डीसीएम गाड़ी के चालक पप्पू का पैर टूट गया है ।जो प्राइवेट साधन से अस्पताल भेजा गया। थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर आवागमन चालू करा दिया गया है।

*मजरूह सुलतानपुरी पार्क का जल्द होने वाला है कायाकल्प। कवि डॉ डीएम मिश्र ने कहा यह बजट ऊंट के मुंह में जीरा।*

मजरूह सुलतानपुरी पार्क का जल्द होने वाला है कायाकल्प। कवि डॉ डीएम मिश्र ने कहा यह बजट ऊंट के मुंह में जीरा।

*पूरी खबर देखने के लिए KDNEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब*