Sultanpur News :- कूरेभार CHC पर न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट के बच्चे का आर एम एल मे सफल हुआ आप्रेशन ।

0 27

- Advertisement -

Sultanpur News :-Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट के बच्चे का आर एम एल मे सफल हुआ आप्रेशन । यह खबर कूरेभार सीएचसी से आ रही है इस बात की जानकारी कूरेभार सीएचसी अधीक्षक डॉ शैलेश सिंह ने दी। इसकी अधिक जानकारी अगली खबर में दी जाएगी।

क्या है न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट

प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती स्‍टेज में जब भ्रूण का विकास हो रहा होता है तो आमतौर पर कंसीव करने के दो हफ्तों के अंदर न्‍यूरल ट्यूब बन जाती है। ये छोटी टयूब रिबन की तरह होती है जो बाद में मस्तिष्‍क, रीढ़ की हड्डी और नसों में विकसित होती है।

कुछ कारणों से इस न्‍यूरल ट्यूब में असामान्‍यता आने लगती है जिसकी वजह से शिशु के मस्तिष्‍क, रीढ़ की हड्डी और नसों के विकास में गड़बड़ी होने लगती है। इन महत्‍वपूर्ण अंगों को प्रभावित करने वाले ऐसे विकारों को न्‍यूरल ट्यूब डिफेक्‍ट के नाम से जाना जाता है। स्‍पीना बिफिडा और एनेनसेफली, इसके दो प्रमुख प्रकार हैं।

*Amethi News- वसूली के लिए पहुँची टीम द्वारा कर्जदार किसान से की गई अभद्रता और सिपाहियों ने डंडे से पीटा।वीडियो हुआ वायरल।*

Amethi News- वसूली के लिए पहुँची टीम द्वारा कर्जदार किसान से की गई अभद्रता और सिपाहियों ने डंडे से पीटा।वीडियो हुआ वायरल।