Sultanpur News :-कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राजबाबू, प्रधानप्रतिनिधि के साथ जरूरतमंदों को कंबल का कराया वितरण।

0 13

- Advertisement -

समाज में आदर्श बनने और बुलंदियां को छूने की सीख देता है पिता – अमर सिंह,अभय सिंह

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
कूरेभार,सुलतानपुर:- जीवन में पिता की अहम भूमिका होती है। पिता अपने बेटों को अच्छे संस्कार देकर समाज में आदर्श बनने और बुलंदियां छूने की सीख देता है। पिता यही चाहता है कि उनका बेटा समाज में नाम रोशन करें। पिता की इस सोच को जिले के दो सगे भाई चरितार्थ कर रहे हैं। अपने पिता के कारवां को आगे बढाने का काम कर रहे हैं।

- Advertisement -

रविवार को विकास खंड कूरेभार के इरुल निजी आवास पर समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह ने विगत 17 वर्षों की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों को कंबल वितरण कराया।जिसमे मुख्यअतिथि सदर विधायक राजप्रासाद उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह(सोनू)ने पहुच कर सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजलन करके  कार्यक्रम को आगे बढ़ातें हुए श्री उपाध्याय ने कहा अपने परम पूज्य स्व:पिताजी के इस ठंड के मौसम में महान कार्य को आगे बढ़ाने का जो काम कर रहे है।वो लगातार बढ़ाते रहे। जिसमें इरुल,राधवपुर,श्री रामपुर के लगभग 300 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए।इस दौरान अमर सिंह ने बताया कि पूज्य पिताजी स्व0प्रेमलाल सिंह ने सन 2007 से यह कार्यक्रम शुरू किया,जो कि अनवरत 17 वर्षों से जारी हैं।उन्होंने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद पहुँचाने की प्रेरणा स्व0 पिता जी से मिली है।इस दौरान,राजकुमार सिंह,हल्का लेखपाल राधेश्याम शुक्ला,रामप्रसाद,करिया,रवि यादव,मनोज सिंह,राजेश सिंह,मान सिंह,ढुनमुन पाण्डेय,ललऊ प्रसाद,नम्बरी,राजकुमारी,रीता,लल्ली देवी,शोभावती,केशा,बुधना,जय प्रकाश,मुरली,रविन्द्र उपाध्याय,अरविंद सिंह(कुण्टू) रवि यादव,अमन सिंह,श्रेयांश सिंह(ओम),जय प्रकाश, अभय सिंह,ग्राम प्रधान रघुराज,चंद्रभूषण पाण्डेय,अमरेंद्र सिंह,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।