Sultanpur News -। सेल्फी ले रही महिलाओं से अभद्रता का विरोध करने के चलते कार चढ़ाकर युवक को मौत के घाट उतारने के मामले पर कोर्ट ने दिया झटका।

0 59

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

*सुलतानपुर। सेल्फी ले रही महिलाओं से अभद्रता का विरोध करने के चलते कार चढ़ाकर युवक को मौत के घाट उतारने के मामले में तीन आरोपियो को कोर्ट से लगा झटका। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सीतापुर जिले के रहने वाले आरोपीगण आकाश सिंह,प्रशांत सिंह व आकाश गुप्ता की जमानत अर्जी की खारिज। कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित मुजेश टोल प्लाजा के पास वारदात को दिया गया था अंजाम*

- Advertisement -

*अभियोगी के मुताबिक बीते 28 मार्च की रात करीब 11 बजे उसका चचेरा भाई प्रशांत तिवारी मुजेश-गुप्तारगंज टोल प्लाजा के पास अपनी कार पार्किंग जोन में खड़ी करके बाथरूम के लिए खड़ा था सड़क के किनारे। इस दौरान उसके घर की महिलाएं कार से उतरकर ले रहीं थी सेल्फी। आरोप के मुताबिक इसी दौरान उनके पास से गुजर रहे कार सवार आरोपियों ने महिलाओं के प्रति हूटिंग करते हुए की अभद्रता। सामने आये तर्को के मुताबिक बाथरूम से लौटे प्रशांत तिवारी ने अपने घर की महिलाओं के साथ हो रही अभद्रता का किया विरोध तो आरोपियो ने यूटर्न लेकर डिवाइडर पार कर पीछे से आकर प्रशांत तिवारी पर चढ़ा दी अपनी कार। आरोपियो के जरिये जानबूझकर की गई इस वारदात में चोटहिल प्रशांत तिवारी की चली गई थी जान*

*सामने आये तर्को के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद हड़बड़ाहट में कार लेकर भाग रहे आरोपियो ने खम्भे मे ठोंक दी अपनी कार,जिससे पलट गई थी उनकी कार। इस म़िलाफ़ में मृतक के चचेरे भाई ने आरोपियो के खिलाफ गाड़ी चढ़ाकर प्रशांत को मौत के घाट उतारने के आरोप में दर्ज कराया है मुकदमा। पुलिस ने मौके पर मौजूद रहीं घर की महिलाओ व टोल-प्लाजा कर्मियों के बयान को आधार बनाकर जानबूझकर टक्कर मारने की वजह से प्रशांत की जान जाने का बनाया है मामला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक वारदात में प्रशांत की शरीर मे आई है 15 चोंटे,इन्हीं चोटों केए परिणामस्वरूप हुई थी प्रशान्त की मौत। मामले में आरोपियो को भेजा गया है जेल। जिलाज कारागार में निरुद्ध तीनो आरोपियो की तरफ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश की गई थी अर्जी*

 

*मजरूह सुलतानपुरी पार्क का जल्द होने वाला है कायाकल्प। कवि डॉ डीएम मिश्र ने कहा यह बजट ऊंट के मुंह में जीरा।*

मजरूह सुलतानपुरी पार्क का जल्द होने वाला है कायाकल्प। कवि डॉ डीएम मिश्र ने कहा यह बजट ऊंट के मुंह में जीरा।

*पूरी खबर देखने के लिए KDNEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब*