Sultanpur News :- कुम्भ मेला ड्यूटी नहीं जायेंगे डायल 112 के होमगार्ड

0 13

- Advertisement -

आदेश हुआ वापस

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
—–
*कुम्भ मेला ड्यूटी नहीं जायेंगे डायल 112 के होमगार्ड*

- Advertisement -

सुलतानपुर: आकस्मिक समय पर सबसे पहले पहुंच कर स्थिति को संभालने वाले डायल 112 के होमगार्ड को कुम्भ मेला ड्यूटी से दूर रखा जाएगा.एसपी के आदेश पर ड्यूटी के लिए तैयार की गई डायल 112 कर्मियों की लिस्ट को निरस्त कर दिया गया है.
ज्ञात हो की 140 के आसपास होमगार्ड डायल 112 में सेवा अधिकांश बतौर गार्ड चालक डायल के रूप में काम कर रहे हैं. प्रयागराज मेले में करीब 163 होमगार्ड जिले से भेजे जा रहे हैं.
इसमें करीब 60 होमगार्ड को 112 से ही लिया गया था.ऐसे में 40 प्रतिशत होमगार्ड की ड्यूटी मेला में लगाए जाने से सेवा प्रभावित होने की सम्भावना बन गई थी. एसपी ने डायल 112 में लगे होमगार्डो को अपनी जगह न छोड़ने का आदेश दिया है.