मणिपुर मामले में 60 हजार शरणार्थी शिविर में, पीएम मोदी साधे हैं मौन,रैमन मैग्सेसे से पुरस्कृत डॉ ने कह दी बड़ी बात।

0 159

- Advertisement -

मणिपुर मामले में 60 हजार शरणार्थी शिविर में, पीएम मोदी साधे हैं मौन,रैमन मैग्सेसे से पुरस्कृत डॉ ने कह दी बड़ी बात।

आजाद समाज सेवा समिति के 29 वां वार्षिकोत्सव पर पहुंचे थे रैमन मैग्सेसे से पुरस्कृत डॉक्टर संदीप पांडेय।

- Advertisement -

*अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में आजाद समाज सेवा समिति का 29 वां वार्षिकोत्सव रविवार को तिकोनिया पार्क में भब्यता के साथ हुआ संपन्न*

*गरीब और निराश्रित 1000 जरूरतमंदों को कंबल का किया गया वितरण,साथ ही विद्यालय में अध्यनरत 100 छात्राओं को साइकिल वितरण और साथ ही स्वरोजगार हेतु 60 महिलाओं को सिलाई मशीन दे कर स्वालम्बी गया बनाया।

सुल्तानपुर। अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में नगर के स्थानीय तिकोनिया पार्क में आजाद समाज सेवा समिति का 29 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें ठंड से बचने के लिए 1000 गरीब निराश्रित लोगों को कंबल, विद्यालय में अध्यनरत 100 छात्राओं को साइकिल व जीविकोपार्जन हेतु 60 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। छात्रा उर्वी सिंह द्वारा शहीद खुदीराम बोस के जीवन पर प्रकाश डाला गया। रैमन मैग्सेसे से पुरस्कृत डॉक्टर संदीप पांडे ने कहा कि आजाद समाज सेवा समिति की सेवा कार्यों से मै लगभग 22 वर्षों से जुड़ा हूं, और संस्था के कई कार्यक्रमों में पहले भी आ चुका हूं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में दो समुदायों के बीच पिछले लगभग डेढ़ वर्षो से हिंसा चल रही है । हमारे देश के प्रधानमंत्री मौन साधे हुए हैं और वहां जाने की अब तक उनको फुर्सत नहीं मिली है। जबकि मणिपुर में 60,000 शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। उन्हें नित्य प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की आवश्यकता है इसकी पूर्ति के लिए उन्होंने एक मुहिम चला रखी है, जिसमें लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के संस्थापक व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संस्था के सेवा भाव को लगातार 30 वर्षों से जारी रखने के लिए संस्था के समस्त पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया है। संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी संभ्रांत लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव, वरिष्ठ साहित्यकार कमलनयन पांडे, केएनआई के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राधेश्याम सिंह, सपा नेता पप्पू रिजवान, शकील अहमद, शशि प्रकाश सिंह, डॉ सुधाकर सिंह, रुद्र प्रताप सिंह मदन, डॉ आशीष द्विवेदी, आदि ने भी संबोधित किया।