सुल्तानपुर न्यूज़- एसडीएम बल्दीराय के खिलाफ अधिवक्ताओ ने खोला मोर्चा।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 105

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़- एसडीएम बल्दीराय के खिलाफ अधिवक्ताओ ने खोला मोर्चा।नियम विरुद्ध मुकदमो में कार्यवाही का आरोप।अधिवक्ताओ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन।तीसरे दिन लामबंद रहे अधिवक्ता,बोले दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही।मामला बल्दीराय एसडीएम आईएएस गामिनी सिंघला से जुड़ा है।इनके द्वारा खासतौर से राजस्व के मुकदमों में कानून की अनदेखी की जा रही हैं।वादी प्रतिवादी के अधिवक्ता नामित है फिर भी सीधे संपर्क कर मनमानी आदेश हो रहे हैं।अधिवक्ता संघ तब से लगातार न्यायिक कार्य से विरत है फिर भी मुदकमे में सुनवाई की जा रही है।फिलहाल न्यू अवध बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट स्थित जनता दरबार मे मौजूद सीडीओ अंकुर कौशिक को ज्ञापन सौंपा।यदि एसडीएम अपनी कार्यशैली में सुधार न की तो बृहद आंदोलन होगा।सूत्रों की माने तो इनके कार्यकाल में दफ्तरों में काम कर रहे स्थाई व प्राइवेट कर्मी हो राजस्वकर्मी,लेखपाल,कानूनगो हर कोई मनमानी कर रहा है।ज्ञापन देने वालो में बार अध्यक्ष मनोज सिंह,महासचिव बृजेश यादव,पवन दूबे,बद्री नाथ शुक्ला,अनिल यादव,अबिनाश तिवारी समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

*युवक, युवतियों में बढ़ रहे देर से शादी के क्रेज में आई बड़ी समस्या, शादी डॉट कॉम के संचालक डॉ डीएस मिश्र ने दी बड़ी जानकारी।*

- Advertisement -

युवक, युवतियों में बढ़ रहे देर से शादी के क्रेज में आई बड़ी समस्या, शादी डॉट कॉम के संचालक डॉ डीएस मिश्र ने दी बड़ी जानकारी।

*सनसनीखेज खबरों के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*