सुलतानपुर में कोतवाल ने दिखाया वर्दी का रौब। सत्ताधारी ब्लाक प्रमुख को दे दी खुली चुनौती।

0 3,046

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर।
सत्ताधारी भाजपा नेता और ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह को धमकाने और सबक सिखाने का बल्दीराय थानाध्यक्ष धीरज कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

इस वायरल वीडियो की केडी न्यूज़ सुलतानपुर नही करता पुष्टी।

- Advertisement -

वीडियो में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व साथ ही बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह को सार्वजनिक स्थल पर थानाध्यक्ष ने दी हैं चुनौती। शिवकुमार सिंह का आरोप। कोतवाल ने दिखाया वर्दी का रौब। दुकानों के निर्माण पर रोक लगाने गए थे बल्दीराय थानाध्यक्ष। निर्माण स्थल पर बातचीत के दौरान हुई गर्मागर्म कहासुनी। बल्दीराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय ब्लाक परिसर का मामला। शिवकुमार सिंह का कहना सरकारी निधि से क्षेत्र पंचायत की तरफ से बनाई जा‌ रही व्यवसायिक दुकानें।। ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह बोले,सीएम योगी ने स्वावलंबी बनाने को‌ कहा।,इसलिए बनाई जा रही दुकानें। पब्लिक हित को ध्यान में रखते हुए दुकानों किया‌ जाएगा आवंटन।अपने कारनामों को‌ लेकर गोसाईगंज व बंधुआँकला थाना में तैनाती के दौरान चर्चा में रहे थे कोतवाल धीरज कुमार। देखे वायरल विडिओ।

 

सुलतानपुर की यह भी देखे खबर रिटायर्ड कर्मी की हुई हत्या।