सुलतानपुर न्यूज़ :- राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार से दिल्ली मे सम्मानित किये गये डा० वदीयत उल्लाह

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 10

- Advertisement -

*राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार से दिल्ली मे सम्मानित किये गये डा० वदीयत उल्लाह*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

(सुल्तानपुर) कौमी उर्दू संघ ने गालिब एकेडेमी निकट हज़रत निज़ाम उद्दीन में बीते तीन नवंबर को देश भर से उर्दू के प्रचार-प्रसार, उर्दू साहित्य को बढ़ावा देने एवं उर्दू के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले भारत के अनेक राज्यों से आये हुए सौ लोगों को उपरोक्त पुरस्कार से नवाज़ा गया।
इस क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद से डा० वदीयत उल्लाह को राष्ट्रीय पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि वदीयत उल्लाह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
सुल्तानपुर में उर्दू विषय में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं तथा पिछले पन्द्रह वर्षों से उर्दू की निः शुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं तथा उनके निर्देशन से अब तक 38 छात्रो का चयन प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं दो छात्रों का चयन राजकीय इण्टर कालेजों में सहायक अध्यापक तथा एक छात्र का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हो चुका है ।छह छात्र उनके निर्देशन में उर्दू अध्यापक की तैयारी कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सुल्तानपुर डायट परिवार से शशांक शेखर सिंह,डॉ हरि ओम त्रिपाठी, दिलीप कु‌मार शर्मा, राजीव सिंह, शरद चतुर्वेदी, डॉ दिव्या रानी,प्रियंका सिंह, अखिलेश कुमार, सुनील कुमार बरनवाल तथा समस्त डायट परिवार ने शुमकामनायें दीं । डायट के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक डॉ पारस नाथ ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।

*Sanjay Yadav Comedy | सुल्तानपुर के अवधी कॉमेडी किंग ,संजय यादव परिचय के नही मोहताज, देखे उनका साक्षत्कार।*

Sanjay Yadav Comedy | सुल्तानपुर के अवधी कॉमेडी किंग ,संजय यादव परिचय के नही मोहताज, देखे उनका साक्षत्कार।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*