सुलतानपुर न्यूज़ :- रामलला के दर्शन को पैदल निकले सपा विधायक।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 55

- Advertisement -

*रामलला के दर्शन को पैदल निकले सपा विधायक*

*हलियापुर में हुआ ढोल नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत*

- Advertisement -

*प्राण प्रतिष्ठा के समय ही लिया था संकल्प : विधायक*

सुल्तानपुर।अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए पद यात्रा पर निकले हैं। उनके साथ हजारों लोगों का जत्था भी है। 108 किलोमीटर पैदल चलकर वे रामलाल के दर्शन करेंगे।विधायक ने बताया कि राम मंदिर बनने के बाद रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन से ही पैदल चलकर श्रीराम प्रभु के दर्शन करने का संकल्प लिया था। 11 नवंबर सोमवार को उन्होंने अपने पैतृक गांव मऊ गौरीगंज से पैदल यात्रा प्रारंभ की जिसमें उनके साथ हजारों भक्त पदयात्रा में शामिल हुए। पहले दिन पदयात्रा गौरीगंज से मुसाफिरखाना होते हुए हलियापुर पहुंची। हलियापुर आमघाट पुल पहुंचते ही विधायक राकेश प्रताप सिंह का प्रभात सिंह,निर्मल सिंह,आशू सिंह, उमरा प्रधान दुर्गेश सिंह,मनोज सिंह प्रधान कांकरकोला,नागेन्द्र प्रताप सिंह, सपा नेता अजय सिंह,पूर्व प्रधान किरन सिंह, दयाशंकर सिंह, मुदित सिंह, रणधीर सिंह, लव सिंह, राजू सिंह,आरपी सिंह, भाजपा नेता हिन्देश सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख रविंद्र प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सहित सैंकड़ों लोगों ने फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।उसके बाद हलियापुर पिठला अयोध्या बॉर्डर ढोल नगाड़ों के साथ आगे के लिए रवाना किया। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था रही। हलियापुर के एक निजी संस्थान में अल्पविराम के बाद यात्रा पुनः प्रारंभ हुई जिसका रात्रि ठहराव इनायतनगर में होगा और 13 तारीख को यात्रा इनायतनगर से प्रारंभ होगी। 14 तारीख को 8 बजे राम की पैड़ी होते हुए प्रभु श्री राम का दर्शन और हनुमानगढ़ पूजन करेंगे।

*सुलतानपुर न्यूज़ :- इसौली विधायक ताहिर खान हुए मेदांता शिफ्ट*

सुलतानपुर न्यूज़ :- इसौली विधायक ताहिर खान हुए मेदांता शिफ्ट*