सुलतानपुर न्यूज़ :- जनपदीय बाल क्रीड़ा में नरायनपुर के बच्चों का रहा दबदबा

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 76

- Advertisement -

*जनपदीय बाल क्रीड़ा में नरायनपुर के बच्चों का रहा दबदबा*

*उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर को मिले 17 गोल्ड,13 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल*

- Advertisement -

सुलतानपुर l विगत शुक्रवार को एमजीएस ग्राउंड सुलतानपुर संपन्न हुई जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर की महती भूमिका रही। विजेता बच्चों का विद्यालय में सम्मान किया गया l नरायनपुर को अलग अलग खेल स्पर्धा में 17 गोल्ड,13 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल मिले।
*विद्यालय के छात्र वैभव सिंह को व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त हुई* वैभव ने ऊंची कूद में गोल्ड, 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
कबड्डी में विद्यालय ने एकतरफा जीत दर्ज की।
छात्रों की इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव,जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शिव प्रताप सिंह ने बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह, इंद्रभान यादव, मुनेंद्र मिश्र, गीता, अनुपमा, बीना हरिकेश्वर सिंह सहित अभिभावक मौजूद रहे l विद्यालय से बच्चे लगातार राज्य स्तर तक अपना लोहा मनवाते हैं। अयोध्या में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में ये बच्चे प्रतिभाग करेंगे।

*सुलतानपुर न्यूज़ :- यह शिरडी के साईं बाबा नही यह चन्दौर साईं दाता हैं इनका पंत हैं अलग।आइये जाने यह रमणीय आश्रम हैं कहाँ।*

सुलतानपुर न्यूज़ :- यह शिरडी के साईं बाबा नही यह चन्दौर साईं दाता हैं इनका पंत हैं अलग।आइये जाने यह रमणीय आश्रम हैं कहाँ।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*