सुलतानपुर न्यूज़ :- कांग्रेसियों ने मनाई वीरांगना ऊदा देवी की पुण्यतिथि*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 24

- Advertisement -

*कांग्रेसियों ने मनाई वीरांगना ऊदा देवी की पुण्यतिथि*

*1857 की लड़ाई में ऊदा देवी ने दिया था साहस का परिचय : अभिषेक सिंह राणा*

- Advertisement -

@Sultanpur News, @Sultanpur News Today, @Sultanpur News Live , @Sultanpur Latest News Today , @Sultanpur News In Updated Hindi ,

सुल्तानपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना ऊदा देवी पासी की कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि मनाई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा , शहर अध्यक्ष शकील अंसारी व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन कर आजादी की लड़ाई में उनके द्वारा किए गए संघर्षों पर प्रकाश डाला गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 की लड़ाई में साहस का परिचय दिया था। अवध के नवाब को जब अंग्रेजों ने बंदी बना लिया था, तब नवाब की पत्नी बेगम हजरत महल ने वीरांगना ऊदा देवी पासी की मदद से अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए महिलाओं की टोली बनाई जिसका नेतृत्व ऊदा देवी पासी ने किया। वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 की लड़ाई में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे उनके इस योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते के सदस्य रही। सिकंदराबाग पर ब्रिटिश सैनिकों ने जब चढ़ाई कर दी तब बदला लेने के लिए उदा देवी ने अदम साहस दिखाते हुए 16 नवम्बर 1857 को 36 अंग्रेज़ सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी,अमोल बाजपेई, उपाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी तेज बहादुर पाठक,जिला सचिव देवेंद्र तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल मौर्य,जाकिर हसन,अजय मिश्रा, विकास मिश्रा सचिव युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश,इमरान अहमद, ओम प्रकाश दुबे, आवेश अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

अयोध्या धाम में भोर से ही सरयू के तट पर भक्तों ने कार्तिक पूर्णिमा पर किया स्नान और दान।

अयोध्या धाम में भोर से ही सरयू के तट पर भक्तों ने कार्तिक पूर्णिमा पर किया स्नान और दान।

*पूरी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें के.डी न्यूज़ सुलतानपुर चैनल।*