सुलतानपुर न्यूज़ :- बुधवार से गायब हुये बच्चे के शव गुरुवार को 84 बाबा आश्रम गेट के पास से मिला।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 211

- Advertisement -

*ब्रेकिंग न्यूज*
*सुल्तानपुर*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
कोतवाली नगर के राहुल चौराहा (गाँधी नगर ) मे पांच लाख फिरौती की माँग फिर हत्या कर दी गयी, उसके के बाद एक मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र चौधरी का पुरवा (बेलहरी )मे कल से गायब हुये बच्चे के शव बरौसा पापर मार्ग पर चौरासी आश्रम गेट से दो सौ मीटर आगे मिला है। मृतक की पहचान अभितेश पुत्र देवी सहाय के रूप मे हुई है, गोसाईगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह नें बताया की कल से गायब हुआ था बच्चा, आज उसका शव 84 बाबा आश्रम के पास गड्ढे से मिला है जिसको शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, तहरीर मिलने पर विधि कार्रवाई की जाए

- Advertisement -

पहली खबर के बाद दूसरी खबर में देखे।

[ *अपडेट*

गोसाईंगंज थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी को कल ही सूचना पर दर्ज कर लिया गया था,और पुलिस लगातार तलाश कर रही थी,फिलहाल इस मामले में परिजन अभी कोई अलग तहरीर नही दे रहे।