सुलतानपुर न्यूज़ :- कृषि भवन अहिमाने में उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
*कृषि भवन अहिमाने में उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुलतानपुर 30 नवम्बर/कृषि भवन अहिमानें प्रांगण में जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदस्य, विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मिलेट्स रेसीपी कार्यक्रम के अन्तर्गत मोती महल डीलक्स (वृन्दावन गेस्ट हाउस) सुलतानपुर, सवेरा शुद्ध वैष्णव होटल, गुप्ता बेकरी एण्ड स्वीट्स, राजस्थान स्वीट्स, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, दीनदयाल, अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, महादेव सामाजिक सेवा समिति मुसरा, उघड़पुर, सुलतानपुर, सचिव, जनसेवाश्रम चक्रनगरम चकिया पल्थी, आजमगढ़, बाबा श्री गुरूबचन एजुकेशन सोशल एण्ड बेलफेयर सोसायटी, पड़िला, प्रयागराज, रूरल, इंफॉर्मेटिक्स एण्ड सोशल हार्मेनिक एकेडमी, भॉई, सुलतानपुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज भदैयॉ, सुलतानपुर द्वारा आर0डी0एस0 इण्टर कालेज अमहट, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर सुलतानपुर द्वारा मिलेट्स की रेसीपी तैयार कर स्टाल लगाया गया और उपस्थित किसानों एवं अधिकारियों को खिलाया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्य विधान परिषद द्वारा मिलेट्स के बनायें गये स्वादिष्ट व्यंजनों को बहुत ही पसन्द करते हुए उसकी सराहना किया गया। कमेटी द्वारा मिलेट्स उत्पाद का स्टाल लगाने वाले सभी व्यवसायियों, संस्थाओं एवं विद्यालयों को एम0एल0सी0 द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सदस्य विधान परिषद द्वारा महन्थू यादव पुत्र राधेश्याम, विकास खण्ड दोस्तपुर, राम बहादुर वर्मा, राम कुमार विकास खण्ड दूबेपुर, राम प्यारे पुत्र हरि नारायन विकास खण्ड कुड़वार, शिवचन्द्र सोनक पुत्र भगेलू वि0ख0 दूबेपुर को सोलर पम्प में चयन होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 01 से 18 तक की समस्त किश्त प्राप्त करने वाले कृषक राम वर्मा, दूबेपुर, जय प्रकाश वर्मा दोस्तपुर, अनिरूद्ध कुमार दूबेपुर, एवं बृजेश कुमार पाण्डेय, दूबेपुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में उप कृषि निदेशक, सुलतानपुर द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी, जिला कृषि अधिकारी द्वारा खाद एवं बीज उपलब्धता की जानकारी, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभाग में किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को प्रदान किया गया। कृषि केन्द्र बरासिन एवं के0वी0के0 वैज्ञानिक द्वारा मिलेट्स फसलों की खेती एवं रबी फसलों की खेती के बारे में विस्तार से किसानों को बताया और उनके उठाये गये प्रश्नों एवं जिज्ञासा का समाधान भी किया। कार्यक्र में 700 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, डी0सी0 मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र केएनआई एवं बरासिन के वैश्रानिक, डेयरी, गन्ना, पशुपालन के प्रतिनिधि तथा कृषि विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
*सुलतानपुर न्यूज़ :- सूरापुर में दुकानदार ने चेकिंग में पहुँची बिजली टीम पर निकाल लिया बाँका, घोंपने से पहले गया पकड़ा ?*