सुलतानपुर न्यूज़ :- असरोगा टोल प्लाजा के निकट बेसुध मिली युवती, अनहोनी की आशंका

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 28

- Advertisement -

*असरोगा टोल प्लाजा के निकट बेसुध मिली युवती, अनहोनी की आशंका!*

*एबुलेंस से इमरजेंसी लायी गयी अबला*
————————-
(सुल्तानपुर)सुल्तानपुर सिटी से लखनऊ रास्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित असरोगा टोल प्लाजा के निकट एक युवती सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में मिली है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस
Up 41at7596 के द्वारा उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया । एडमिट कराने के बाद एम्बुलेंस चालक वापस चला गया। इधर जरूरी औपचारिकताओं के कारण डॉक्टर अभी पूरी तरीके से हाथ नही लगाए हैं!बेसुध युवती की नाक से रक्तस्राव हुआ है । रह रह कर उसके सिर का मूवमेंट हो रहा है।शरीर पर दिख रहे निशान से ऐसा लग रहा है कि उसके साथ संघर्ष जैसी स्थिति हुई है ! महिला को शाम तकरीबन 6:50 पर राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कराया गया है ।चिकित्सा कर्मियों ने स्ट्रेचर पर पड़ी युवती को हरे रंग का कपड़ा लगाकर आड़ कर दिया है। *बंधुआ कला थाना अध्यक्ष विजय सिंह का कहना है कि हम लोगों के सामने हादसा हुआ है। युवती को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेज दिया गया है।*

- Advertisement -

*सुलतानपुर न्यूज़ :–सरेशाम बहनोई ने साले को मारी गोली, रिश्ते हुए तार तार*

सुलतानपुर न्यूज़ :–सरेशाम बहनोई ने साले को मारी गोली, रिश्ते हुए तार तार