सुलतानपुर में ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
*अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन।*
सुलतानपुर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास उ0प्र0 शासन लखनऊ एवं महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में 02 से 11 अक्टूबर 2024 के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय समारोह के अन्तर्गत आज दिनांक-07.10.2024 को जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति कलेक्टेªट सभागार में *‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य विकास अधिकारी, से, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों द्वारा संवाद किया गया तथा बच्चों व परिवारों की चुनौतियों व उनके समाधान पर विचार-विर्मश किया गया।
‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम लाभार्थी में अंशिका सिंह द्वारा सिविल सर्विस की तैयारी करने व अपने कैरियर के सम्बन्ध में प्रश्न किया गया। कमल दीप तिवारी द्वारा बताया गया कि मेरे पिता की मृत्यु हो गयी है। मेरे ऊपर घर चलाने की जिम्मेदारी है। मैं पढ़ाई करू या घर चलाऊ समझ नहीं आता कि किस तरह संतुलन बनाऊ। अन्य महिलाओं/बालिकाओं /छात्रों/लाभार्थियों द्वारा प्रश्न पूछा गया। उन सभी प्रश्नों का उत्तर बड़ी सरलता एवं सहजता के साथ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिया गया तथा साथ में लाभार्थिओं को उनके जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0वर्मा द्वारा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊॅचाईयों तक उड़ने की क्षमता प्रदान करती हैं। शिक्षा हमारें भविष्य की नीव है, जिसका आप सभी मजबूती से निर्माण करें। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनायें यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य/कोविड) स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर श्रीमती मनीषी त्रिपाठी, श्रीमती रूपाली सिंह, अजय कुमार, संतोष कुमार पाल, सुश्री रीता मौर्या, स्वराज त्रिपाठी, प्रशांत वर्मा, चॉदनी, शिल्पम् सिंह, रामलली वर्मा, चंदा देवी, वीरेन्द्र कुमार, अतुल कुमार शुक्ला सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहें।
—————————————————
*सुलतानपुर में आखिर क्यों डीजे के गाने पर हो गया हंगामा, चल गया चाकू और हो गई हत्या,देखे रिपोर्ट।*
सुलतानपुर में आखिर क्यों डीजे के गाने पर हो गया हंगामा, चल गया चाकू और हो गई हत्या,देखे रिपोर्ट।
*पूरी खबर के लिए सब्सक्राइब करें KD NEWS SULTANPUR चैनल*