Sultanpur- वृद्धा आश्रम में लायंस क्लब ने किया अन्नदान।
*वृद्धा आश्रम में लायंस क्लब ने किया अन्नदान*
*सेवा सप्ताह का दूसरा दिन*
सुल्तानपुर ।गांधी जयंती से शुरू हुए लायंस क्लब के सेवा सप्ताह के दूसरे दिन पदाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में अन्न दान किया।
इस अभियान के तहत लायंस क्लब सुल्तानपुर सेंट्रल मंडल321-E के द्वारा वृद्धा आश्रम तुराब खानी में जाकरउनका हाल चाल जाना। वृद्धा आश्रम में लगभग 80 लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए अन्न दान किया गया जिसमे दाल, चावल, आटा,आलू,मसाला, तेल एवं फल के साथ जलेबी और समोसे का वितरण किया गया । लायन शबीहुल हसनैनअध्यक्ष, लायन आशीष अग्रवाल सचिव, लायन सतीश कुमार श्रीवास्तव चार्टर अध्यक्ष, लायन मनोहर सिंह चार्टर सदस्य, लायन जसबीर सिंह चार्टर सदस्य, लायन सौरभ कांत पूर्व मंडलाध्यक्ष, लायन धर्मेंद्र चोपड़ा,लायन रमेश जायसवाल, इत्यादि ने इस सेवा कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान की।सेवा सप्ताह के दौरान क्लब के द्वारा और भी सेवा कार्य सम्पन्न कराए जाने हैं।
*सुलतानपुर- विद्युत विभाग के संविदा कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार।*
सुलतानपुर- विद्युत विभाग के संविदा कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार।