सुलतानपुर न्यूज़ :- पालिकाध्यक्ष ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में मेधावियों को दिया प्रशस्ति पत्र

#Sultanpurnews, #Sultanpurnewstoday, #Kdnewssultanpur, #Sultanpurnewslive, #Sultanpurlatestnewstoday, #Sultanpurnewsinupdatedhindi, #Sultanpurdurgapuja2024,

0 10

- Advertisement -

*पालिकाध्यक्ष ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में मेधावियों को दिया प्रशस्ति पत्र*

#Sultanpurnews, #Sultanpurnewstoday,
#Kdnewssultanpur, #Sultanpurnewslive, #Sultanpurlatestnewstoday, #Sultanpurnewsinupdatedhindi,
#Sultanpurdurgapuja2024,

- Advertisement -

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता क्षत्रिय भवन में आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न भागों से आए हुए कलाकारों ने प्रतिभा किया। उस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। छात्राओं की इसी सफलता के उपलक्ष में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने विद्यालय की इस सफलता पर छात्राओं को सम्मानित करते हुए अपार प्रसन्नता प्रकट किया। विशिष्ट अतिथि रेलवे के चीफ फार्मासिस्ट केशव गुप्ता एवं सभासद प्रतिनिधि संदीप सोनकर ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट की। पारुल चौरसिया, डिंपल गौतम अपराजिता सिंह, स्नेहा यादव, लकी यादव, अंशिका मिश्रा, संजना गौतम, प्रिया गौतम, मुस्कान रावत रिया गुप्ता, अंकिता पांडे,खुशी यादव आदि छात्राओं ने संगीत अध्यापिका आराधना श्रीवास्तव की कुशल निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्राओं की सफलता पर प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव जी ने प्रसन्नता प्रकट की। प्राचार्य प्रेम कुमार श्रीवास्तव जी ने अध्यापिकाओं एवं छात्रों की भविष्य में इसी तरह परिश्रम करते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर ऋषि श्रीवास्तव, त्रिभुवन नाथ, चौबे, सुमन श्रीवास्तव, सुप्रिया श्रीवास्तव, आराधना, राजेश्वरी, पूनम, सरिता, सौम्या, दरक्षा, प्रिंसी, प्रिया, मधु, रितेश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेम कुमार श्रीवास्तव जी ने किया ।अंत में प्राचार्य प्रेम कुमार श्रीवास्तव जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

*सुलतानपुर न्यूज़ :- “विजयस्थ के अपभ्रश में स्थल हुआ कालनेमी वध स्थल विजेथुआ” -भद्राचार्य महाराजा।*

सुलतानपुर न्यूज़ :- “विजयस्थ के अपभ्रश में स्थल हुआ कालनेमी वध स्थल विजेथुआ” -भद्राचार्य महाराजा।