सुलतानपुर न्यूज़:- करीब सवा पांच साल पूर्व हुई हत्या के मामले में एडीजे अदालत ने दो सगे भाइयों व उनकी माँ को दिया दोषी करार

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 1

- Advertisement -

*सुलतानपुर। Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

पट्टीदारी रंजिश में घातक हथियारों से करीब सवा पांच साल पूर्व हुई हत्या के मामले में एडीजे चतुर्थ एकता वर्मा की अदालत ने दो सगे भाइयों व उनकी माँ को दोषी करार देते हुए सुनाई सश्रम आजीवन कारावास की सजा। कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 30- 30 हजार रुपये का ठोंका अर्थदंड*

- Advertisement -

*गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नोखेपुर गांव की रहने वाली सुशीला तिवारी ने अपने पति अरुण तिवारी की हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही आरोपीगण सगे भाई अमन तिवारी,किशन तिवारी,अजय तिवारी पुत्रगण विनय तिवारी व उनकी मां शशिकला तिवारी के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा। गांव स्थित सगरवा तालाब के पास शौच के लिए गये होने के दौरान अरुण तिवारी की हत्या की वारदात को अंजाम देने का लगा था आरोप। 16 जुलाई वर्ष 2019 की बताई गई थी घटना*

*हत्या मामले में सभी आरोपियों को भेजा गया था जेल। चारो आरोपियो के खिलाफ आरोप-पत्र हुआ था दाखिल। एडीजे चतुर्थ की अदालत में ट्रायल हुआ पूरा। ट्रायल के दौरान बचाव पक्ष ने आरोपियों को बेकसूर साबित करने का किया भरसक प्रयास। वहीं अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे हैं शासकीय अधिवक्ता विजयशंकर शुक्ला ने आरोपियों को ही घटना का बताया असल जिम्मेदार और उन्हें दोषी ठहराकर कड़ी से कड़ी सजा से दंडित किए जाने के लिए अदालत से की मांग*

*उभय पक्षों को सुनने के पश्चात अपर सत्र न्यायाधीश एकता वर्मा की अदालत ने आरोपी मां शशिकला व उनके पुत्रों को माना दोषी। दौरान ट्रायल आरोपी अजय तिवारी की हो चुकी है मौत। तीन दोषियों के खिलाफ आया कोर्ट का फैसला। कोर्ट ने सभी दोषियों को आजीवन सश्रम कारावास तथा तीनो दोषियों को 90 हजार रुपए अर्थदंड की सुनाई सजा। पट्टीदारी विवाद में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले मां-बेटो को कोर्ट के फैसले से मिली बड़ी सबक*

*पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा क्या कोई अदृश्य शक्ति है ,रामभद्राचार्य ने कहा सिर्फ विजेठुआ धाम में ही स्वंम हनुमानजी स्थापित हुए हैं।*

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा क्या कोई अदृश्य शक्ति है ,रामभद्राचार्य ने कहा विजेठुआ धाम में ही स्वंम हनुमानजी स्थापित हुए हैं।

*पूरी खबर के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*