सुलतानपुर- एसपी आवास से ड्यूटी कर वापस जा रहे होम गार्ड के जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत।

0 49

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग अपडेट*

रविवार सुबह नगर कोतवाली में एसपी आवास से ड्यूटी कर वापस जा रहे होम गार्ड के जवान की सड़क दुर्घटना में लंभुआ के बेदूपारा में अनियंत्रित वाहन की टक्कर से घायल होने के बाद जिला अस्पताल में हुई मौत।पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम। सहायक जिला कमांडेंट सैयद अब्बास ने साथी होम गार्ड के जवानों के साथ घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि।जिला कमांडेंट नीता ने जताया गहरा शोक।बोली जिला कमांडेंट परिवार की किया जायेगा हर संभव मदद।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर- अज्ञात वाहन के टक्कर से अमीन संघ के अध्यक्ष भृगुदेव तिवारी हुए घायल*

सुल्तानपुर- अज्ञात वाहन के टक्कर से अमीन संघ के अध्यक्ष भृगुदेव तिवारी हुए घायल