सड़क हादसे में दो तो आकस्मिक गर्भवती महिला की हुई मौत साथ जनपद में सर्पदंश से एक बालिका की हुई मौत

0 26

- Advertisement -

: *सर्पदंश से बालिका की मौत*

 

कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसाई हनुमान मौर्या की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत, परिजनों के अनुसार अलसुबह किसी विषैले जंतु के काटने से हुई मौत, परिजन आनन फ़ानन मे CHC ले गए जहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजनों के अनुसार रास्ते मे ही बेटी ने दम तोड़ दिया।
[ सुलतानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कूरेभार थाना क्षेत्र में हुआ सुबह हादसा,खड़ी कार में बगल से निकली पिकअप ने मारी एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर, हुई मौत,वही बरौला गांव की गर्भवती महिला की घर के दरवाजे पर आकस्मिक हुई मौत,दोनों डेड बॉडी का पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजनी की शुरू कर दी तैयारी।
[*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

 

- Advertisement -

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत। अखंड नगर थाना क्षेत्र के दोस्तपुर मार्ग पर जहीरूद्दीनपुर गांव के निकट हुई घटना। मृतक की पहचान प्रेमचंद गुप्ता पुत्र ननकू निवासी धौराहा शाहगंज जिला जौनपुर के रूप में। प्रभारी थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।

*अगर दुर्गापूजा की भव्यता और दिव्यता का दीदार करना है तो दशहरे से सुलतानपुर की देखे ऐतिहासिक महोत्सव।आइये जानते है कब से हुआ शुरू।*

अगर दुर्गापूजा की भव्यता और दिव्यता का दीदार करना है तो दशहरे से सुलतानपुर की देखे ऐतिहासिक महोत्सव।आइये जानते है कब से हुआ शुरू।।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*