नरेंद्र मोदी भी विजेठुआ धाम में हनुमानजी की सुनने आएंगे कथा। Bijethua Mahotsav 2024 |
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
Bijethua Mahotsav 2024 |
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुलतानपुर जनपद में ही नही बल्कि पूरे देश विदेश में चर्चित विजेठुआ धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर तुलसीपीठ के संस्थापक ‘जगद्गुरु’ श्री रामभद्राचार्य द्वारा आज तीसरे दिन श्रद्धालुओं को प्रभु हनुमानजी जी के महिमा का गुणगान किया, इस कथा को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।
आज दोपहर को लगभग बारह बजे के.डी न्यूज़ अखबार के संपादक कपिल देव शुक्ल द्वारा जगद्गुरु’ श्री रामभद्राचार्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही बताया कि महाराजजी पिछली बार आप ने विजेठुआ महावीरन को रामायण सर्किट से जोड़ने की बात कही थी यहां की जनता आस लगा कर बैठी है कि वह दिन कब आएगा तो उनका कहना था मैं प्रयास करूंगा कि जल्द ही जोड़ा जाय। बातचीत के दौरान आगे स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मुझे 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रस्ताव दिया कि वो मेरी आंखें बनवा सकती हैं। लेकिन मैंने कहा कि ये संसार देखने योग्य नहीं रह गया है। अगर देखने योग्य कोई है तो वह नील-कमल-श्याम-भगवान राम ही देखने लायक हैं। वही कुछ दूर बैठे आचार्य रामचन्द्र दास जी जो श्री तुलसी सेवा न्यास चित्रकूट के उत्तराधिकारी हैं उन्होंने के.डी न्यूज़ के जिला संवाददाता रोहित शुक्ल को बताया कि यह विजस्थ हनुमान जी है जिन्होंने यही कालिनेम का बध किया था आज समाज मे बहुत कालिनेम हैं जिनको हम नही पहचान पा रहे हैं। आइये सुनते हैं आगे आचार्य जी ने क्या कहा।