अमेठी में हुए पति-पत्नी व दो मासूम बच्चों की हत्या एक तरफा प्रेम में पागलपन सवार होने की मानी जा रही हैं वजह,देखें रिपोर्ट

अमेठी में हुई घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

0 154

- Advertisement -

अमेठी में हुई घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
*अमेठी/रायबरेली। ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर पति-पत्नी व उनके दो मासूम बच्चों की हुई हत्या से सहमा पूरा प्रदेश। दलित शिक्षक सुनील कुमार व उसकी पत्नी पूनम भारती एवं उनके दो मासूम बच्चों को गोली मारकर की गई हत्या,इलाके में फैली सनसनी। वारदात को अंजाम देने के पीछे छेड़खानी के मुकदमे की रंजिश व कुछ पुरानी वजह आ रही सामने। पुलिस की लापरवाही मानी जा रही वारदात की मुख्य वजह,लापरवाह व जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर जल्द गिर सकती है गाज*

*अमेठी जिला स्थित शिवरतन गंज थाना क्षेत्र स्थित अहोरवा भवानी चौराहे के निकट मुन्ना अवस्थी के यहां किराए पर रह रहे शिक्षक सुनील कुमार के परिवार को गोलियों से भूनकर किया गया खत्म। मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी जिले के प्राथमिक विद्यालय पन्हौना-सिंहपुर में थी शिक्षक सुनील की तैनाती। रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र स्थित सुदामापुर गांव का मूल निवासी था शिक्षक परिवार। किराए पर कमरा लेकर पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था सुनील*

- Advertisement -

*मिली जानकारी के मुताबिक बीते 18 अगस्त को रायबरेली शहर स्थित सुमित्रा हॉस्पिटल में पति के साथ बच्चे की दवा कराने गई थी पूनम। इसी दौरान आरोपी चन्दन वर्मा पुत्र मायाराम मौर्य के जरिये पूनम के साथ अश्लील हरकत करने व उसके पति सुनील के जरिये विरोध करने पर उसे थप्पड़ मारने व जान से मारने की धमकी देने की बात आई थी सामने। पूनम के जरिये हड़बड़ाहट में या गैर जानकारी में आरोपी चंदन के पिता की जाति गलत लिखने की भी बात आ रही सामने,फिलहाल जांच में सब कुछ हो जाएगा साफ*

*इस घटना के सम्बंध में बीते 18 अगस्त को ही रायबरेली के कोतवाली नगर में आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़,धमकी,मारपीट व एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य आरोपो में दर्ज हुआ था मुकदमा। रायबरेली जिला के तेलिया कोट का रहने वाला बताया जा रहा चंदन वर्मा। शिक्षक की पत्नी पूनम भारती के जरिये दर्ज कराई एफआईआर में दर्शाए गये तथ्यों पर गौर किया जाय तो छेड़छाड़ की घटना के पूर्व से भी दोनों पक्षो में रही पहचान व उनके बीच चली आ रही थी रंजिश। पूनम ने अपनी एफआईआर में आरोपी चंदन वर्मा के जरिये पूर्व में भी धमकी देने का लगाया है आरोप और आरोपी चंदन से अपने परिवार को बताया था खतरा,अनहोनी की भी जताई थी आशंका*

*छेड़खानी की एफआईआर में दिखाए गये कथन व आज हुई दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात से आरोपी चंदन व शिक्षक की पत्नी के बीच पूर्व से कोई सम्पर्क होने या आरोपी चंदन के जरिये पूनम के प्रति एकतरफा प्रेम का पागलपन सवार होने या आरोपी चंदन की पूनम के प्रति गलत निगाह होने और उसकी आदतों का विरोध करना मानी जा रही हत्या की वजह। फिलहाल जल्द ही जांच में सब कुछ आएगा सामने। इतनी बड़ी वारदात से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप। प्रदेश स्तर तक के पुलिस अधिकारी पहुँचे मौके पर। सीएम योगी ने भी घटना पर लिया संज्ञान। जल्द हत्यारे को मिल सकती है बड़ी सबक*

*रायबरेली जनपद के नगर कोतवाल राजेश कुमार सिंह की थानेदारी में शिक्षक की पत्नी के जरिये दी गई तहरीर पर बीते 18 अगस्त को दर्ज हुआ था मुकदमा। मिली जानकारी के मुताबिक प्रकरण एससी-एसटी एक्ट से जुड़ा होने के चलते सीओ सिटी अमित सिंह को मिली थी मामले की जांच,पर डेढ़ माह बाद भी नतीजा रहा ढाक के तीन पात। पुलिस की लचर कार्यशैली व आरोपी के खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही न किया जाना मानी जा रही उसके मनबढ़ई की वजह। पूरे मामले में रायबरेली की नगर पुलिस,सीओ सिटी व थाना शिवरतन गंज की पुलिस की मानी जा रही लापरवाही।जिम्मेदार अफसरों ने छेड़छाड़ की पीड़िता पूनम भारती के आरोपो को लिया होता गम्भीरता से तो शायद आज न होती इतनी बड़ी घटना। ऐसे ही लापरवाह अफसरों की वजह से योगी सरकार हो रही बदनाम,जल्द इन्हें भी मिल सकती है बड़ी सबक। फिलहाल उच्चाधिकारी व शासन इस मामले में क्या लेते है एक्शन और इतने जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले असल आरोपी चंदन या अन्य पर किस स्तर की होती है कार्रवाई,जल्द ही सब कुछ आएगा सामने*

*देखे सुलतानपुर जनपद की अदभुत रामलीला,वर्षो से हो रहा है मंचन,पात्रों ने कहा अबकी बार रावण का अलग अंदाज में होगा दहन।*

देखे सुलतानपुर जनपद की अदभुत रामलीला,वर्षो से हो रहा है मंचन,पात्रों ने कहा अबकी बार रावण का अलग अंदाज में होगा दहन।

 

*पूरी खबर देखने के लिए KDNEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*