जिले में डकैती कांड के ख़ुलासे के बाद पुलिस फुल एक्शन के मोड़ में जिले भर में चला चैकिंग अभियान।

0 128

- Advertisement -

Sultanpur flash

जिले में डकैती कांड के ख़ुलासे के बाद पुलिस फुल एक्शन के मोड़ में जिले भर में चला चैकिंग अभियान।

- Advertisement -

नगर क्षेत्रधिकारी शिवम मिश्रा और नगर कोतवाल नज़र आये एक्टिव पुलिसिंग के मूड में नगर में अराजकतत्वों पर चला सघन अभियान।

नगर कोतवाल नारदमुनि ने गरुण वाहिनी की सेवा को किया एक्टिव ,नगर के प्रतिष्ठित स्कूलों के छुट्टियों के समय नज़र आएगी गरुण वाहिनी,दोपहर से एक्टिव मोड़ में बाइक सवार पुलिस के गरुण वाहिनी के जवान, गश्त करते और शोहदों पर नज़र रखते आये नज़र।

शाम से ही क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा और कोतवाल नगर नारदमुनि सिंह ने चलाया अभियान सड़क के किनारे शराब पी रहे और व्यस्ततम इलाके में बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ सख्ती के साथ हुई पूछताछ,हुआ चालान और चेतावनी देकर अगली बार बेवजह घूमने की नसीहत के साथ छोड़ा।

*जब जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर दिव्यांग पति पत्नी लगे फफक फफक कर रोने,कहा अब या तो डीएम साहब के यहाँ से मिलेगा न्याय या जाएगी जान।*

जब जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर दिव्यांग पति पत्नी लगे फफक फफक कर रोने,एडीएम इ ने लिया मामले को संज्ञान, कराया निस्तारण।।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*