सुल्तानपुर- शालीनता से मनाया गया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल स्थापना दिवस।

0 30

- Advertisement -

*शालीनता से मनाया गया स्थापना दिवस।*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।*


सुलतानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपना 31वां स्थापना दिवस किशोरी वाटिका में मनाया।
हर वर्ष वृहद तौर पर संगठन अपना स्थापना दिवस मनाता आया है जिसमें जनपद के वरिष्ठ व्यवसायी, डाक्टर, पत्रकार, समाजसेवीयों का सम्मान किया जाता है, किंतु चौक ठठेरी बाजार भरत जी सोनी के यहां हुऐ लूट कांड के कारण इस पर संगठन ने अपना 31वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की अध्यक्षता में बडी ही शालीनता के साथ मनाया, जिसमें चिकित्सा क्षेत्र से डाक्टर आर ए वर्मा,पत्रकारिता क्षेत्र से हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ दिनेश दूबे, व वरिष्ठ व्यापारी कमल सेठ को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगठन के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने कार्यक्रम में आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने एक मत होकर लूट कांड का खुलासा व माल बरामदी ना होने की दशा में एक जुट होकर शासन के समक्ष अपना विरोध प्रकट करने की रणनिति बनाई।
कार्यक्रम में क्षेत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने संगठन की रुप रेखा से अवगत कराते हुऐ संगठन का विस्तार करने की रणनीति पर वृहद रुप से संबोधित किया।
इस मौके पर जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया,जिला संयोजक अशोक कसौधन,वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी,जिला उपाध्यक्ष नारायण राय, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि,जिला मंत्री चंद्रदेव मिश्रा, जिला संरक्षक एम आर रुद्रवंशी,जिला संरक्षक गिरधर गोपाल अग्रवाल,नगर अध्यक्ष पारितोष गुप्ता, नगर महामंत्री दीपक जायसवाल,नगर कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, जिला युवा अध्यक्ष आकाश जायसवाल, जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरि,जिला युवा उपाध्यक्ष विक्रांत दूबे,नगर युवा अध्यक्ष लकी झा,गोपाल चंद्र अग्रहरि,ऋषि सिंह,दुर्गेश मोदनवाल,जुग्गी लाल जायसवाल,अमित सोनी,मुकेश सोनी आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर- *डॉ.शाहनवाज़ आलम राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड के लिए चयनित*

सुल्तानपुर- *डॉ.शाहनवाज़ आलम राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड के लिए चयनित