सुल्तानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, देखे जनपद की रिपोर्ट।

0 92

- Advertisement -

*प्रेस नोट-235*
*दिनांक-01.09.2024*
*जनपद सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कादीपुर/लम्भुआ महोदय के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तारी के परिपेक्ष में की गयी कार्यवाही।*

- Advertisement -

*थाना करौदीकला*
थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 179/2024 धारा 305 BNS व मु0अ0सं0 121/2024 धारा 379 भा0द0वि से सम्बंधित अभियुक्तगण 1.परवेश खरवार पुत्र भगवान खरवार उम्र 26 वर्ष 2. राजेश उर्फ बन्टी हरिजन पुत्र अरविन्द हरिजन उम्र 21 वर्ष 3. मुकेश खरवार पुत्र भगवान खरवार उम्र 37 वर्ष निवासी गण ग्राम- शहाबुद्दीनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को मय *चोरी के 01 अदद इन्वर्टर व 01 अदद बैटरी तथा चोरी के सामान को बेचने से अर्जित 950 रुपये* कटघर पुरे गेट के समीप थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया व विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री शैलेन्द्र प्रताप
2.उ0नि0 श्री संतोष कुमार शुक्ला

*थाना चांदा*
थाना चांदा पुलिस टिम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0स0 70/2024 धारा- 363/366ए/376 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सों एक्ट से संबधित अभियुक्त 1. राम जी पुत्र उमेश चौहान* नि0 ब्लाक नं0 28, कमरा नं0 328 काशीराम कालोनी निकट अमहट पार्क थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर” को फर्मापुर भट्ठे के पास मोड़ थाना चांदा सुलतानपुर से दिनांक 01.09.2024 समय करीब 10.15 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. श्री वेद प्रकाश शर्मा चौकी प्रभारी कोईरीपुर थाना चांदा सुलतानपुर
2.का0 कृष्णा सिंह
3. म0का0 प्रतिभा पाण्डेय थाना चांदा सुलतानपुर

*प्रेस नोट-234*
*जनपद सुलतानपुर*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक हलियापुर महोदय के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तारी के परिपेक्ष में की गयी कार्यवाही।*

*थाना हलियापुर*
दिनांक 01.09.24 को थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1161/2022 धारा 128 जा0 फौ0 थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त वसूली वारण्टी लवकुश पुत्र पाँचू उम्र करीब 26 वर्ष नि0ग्राम पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
*गिरफ्तारी विवरण:-*
अभियुक्त वसूली वारण्टी लवकुश पुत्र पाँचू उम्र करीब 26 वर्ष नि0ग्राम पिपरी *थाना हलियापुर* जनपद सुलतानपुर
*बरामदगी:-* निल
*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-* ग्राम पिपरी समय 06.30 बजे
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 रामजी थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
2.हे0कां0 संदीप सिंह थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
3.का0 अनूप कुमार थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर

*अब मोटरसाइकिल व पंद्रह हजार रुपये की मासिक आय वालों को भी सरकार देगी छत देगी, बशर्ते उनके पास ना मिले यह सुविधा, आइये जानते है किसको मिलेगा आवास प्लस का लाभ।*

अब मोटरसाइकिल व पंद्रह हजार रुपये की मासिक आय वालों को भी सरकार देगी छत, बशर्ते उनके पास ना मिले यह सुविधा, आइये जानते है किसको मिलेगा आवास प्लस का लाभ।