सुलतानपुर न्यूज़:- राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 44,808 वाद,कई हुए समझौते*

0 142

- Advertisement -

*▶️राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 44,808 वाद*

*▶️96526371/- ₹ का हुआ समझौता*

- Advertisement -


———————–
(सुल्तानपुर) जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे मीटिंग हाल में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।जिसमें समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया गया।
आज आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, मोहम्मद अशरफ अन्सारी एवं अपर प्रधान न्यायाधीश, अंकिता शुक्ला एवं शालिनी सागर द्वारा कुल 132 वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 15 वाद को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया गया। रमेश सिंह, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 30 वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पेटीशन निस्तारित किया गया।

इस लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण में अपर जनपद न्यायाधीश संतोष कुमार-तृतीय द्वारा एक वाद,नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा दो वाद, एवं जलाल मो० अकबर द्वारा 107 वाद तथा समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा, कुल 1997 प्रीलिटिगेशन बैंक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया गया, जिसमें बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में *मु० 96526371/- का समझौता किया गया* उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नवनीत सिंह द्वारा 3478 वाद, सिविल

जज प्रवर खण्ड, शुभम वर्मा, द्वारा 14 वाद, एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,मुक्ता त्यागी द्वारा 622 वाद, अपर सिविल जज प्रवर खण्ड, अवनीश चन्द्र गौतम, द्वारा 565 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, स्मृति चौरसिया द्वारा 300 वाद, सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी अंकिता सिंह द्वारा 328 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पोमेला श्रीवास्तव द्वारा 557 वाद। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिंह-तृतीय द्वारा 520 वाद, सिविल जज जू०डि० कादीपुर संतोष कुमार वर्मा, द्वारा 158 वाद,आस्था मिश्रा सिविल जज अवर खण्ड उत्तरी द्वारा 25 वाद, शिवम् वशिष्ठ सिविल जज जू०डि० मुसाफिरखाना द्वारा 127 वाद एवं अपर सिविल जज जू०डि०, राहुल आनन्द-तृतीय द्वारा 56 वाद निस्तारित किये गये।

इसके साथ ही जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 16328 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 19407 वाद निस्तारित कराये गये ।

*Sultanpur news:-आखिर मंगेश यादव एनकाउंटर पर यह क्या बोल गए राकेश टिकैत ने,मोदी पर सितम तो योगी पर क्यों बने हैं नरम,देखे रिपोर्ट।*

Sultanpur news:-आखिर मंगेश यादव एनकाउंटर पर यह क्या बोल गए राकेश टिकैत,मोदी पर सितम तो योगी पर क्यों बने हैं नरम,देखे रिपोर्ट।।

 

*इस खबर को पूरा देखने के लिए kd news up चैनल करें सबस्क्राइब, सनसनीखेज खबरों के लिए करे विजिट।*