सुलतानपुर-केएनआईटी वित्त एवं लेखाधिकारी के गार्ड पर शुक्रवार की देर शाम घर जाते वक्त हुआ हमला

0 142

- Advertisement -

सुलतानपुर-केएनआईटी वित्त एवं लेखाधिकारी के गार्ड पर शुक्रवार की देर शाम घर जाते वक्त हुआ हमला, कार सवार पांच लोगों ने किया हमला,जबरन गाड़ी में बिठाने व मारपीट का लगाया आरोप,पीड़ित की गुहार पर गस्ती पुलिस के पहुंचने पर भागे हमलावर, एक आया गिरफ्त में। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा1।टेढुई रेलवे क्रासिंग के पास की घटना,प्रार्थी आदर्श कुमार निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर का है निवासी।

नीचे दी गई हैं तहरीर की कॉपी।

- Advertisement -

Oplus_131072

 

*अब बेजुबान मवेशियों की मौत के बाद उनको भी मिलेगा सम्मान, विद्दुत संयंत्र से चलने वाला शमशान घाट जल्द होने वाला है तैयार। जनता की देखें प्रतिक्रिया।*

अब बेजुबान मवेशियों की मौत के बाद उनको भी मिलेगा सम्मान, विद्दुत संयंत्र से चलने वाला शमशान घाट जल्द होने वाला है तैयार। जनता की देखें प्रतिक्रिया।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*