सांसद राम भुआल निषाद व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद जुलूसे मोहम्मदी में किये शिरकत

0 111

- Advertisement -

*सांसद राम भुआल निषाद व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद जुलूसे मोहम्मदी में किये शिरकत*

सुल्तानपुर- जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुबारक मौके पर 187 इसौली विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज में निर्वाचित सांसद राम भुआल निषाद व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद जुलूसे मोहम्मदी में शिरकत किये। अलीगंज बाजार में सांसद रामभुआल निषाद व सपा नेता/पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने तमाम आशिकाने रसूल को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारक बाद पेश की और साथ ही ये अपील किया कि रसूल(स.अ.व) के बताए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करें। नबी-ए-करीम मोहम्मद (स.अ.व) साहब दुनिया में सिर्फ मुसलमानों के लिए ही रहमत बनकर नही आये थे बल्कि पूरी दुनिया व आलम के लिए रहमत बनकर आये थे। इस मौके पर तमाम अंजुमन को इनाम देकर हौसला अफजाई किये। प्रोग्राम में इलाके के तमाम आलिम हज़रात,जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद,वरिष्ठ नेता बृजेश यादव,वस्सन खान लाहूती,गरीब खान,कांग्रेस इंतिजार अहमद उर्फ पिंटू,शिव बहादुर यादव,सुरेश यादव,राम उजागिर यादव,शीतला पासी,अरमान खान, छम्मन खान,नस्सर,अली मोहम्मद अखलाक अहमद,सलमान अहमद, नदीम अहमद,ज़ैद,अशरफ,आवेद व चांद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

*आखिर युवती को क्यों हाथों में बैनर लेकर एसपी कार्यालय के सामने पड़ गया बैठना। जेल से लेकर पुलिस पर लगाया आरोप।*

आखिर युवती को क्यों हाथों में बैनर लेकर एसपी कार्यालय के सामने पड़ गया बैठना। जेल से लेकर पुलिस पर लगाया आरोप।