वीर अब्दुल हमीद के 59वें शहादत दिवस पर मंगलवार को आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम, संगठन ने पूरी की तैयारियां*
*59वें शहादत दिवस पर कल आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम, संगठन ने पूरी की तैयारियां*
*सुल्तानपुर- जीएसटी में पंजीयन न कराने वाली ग्राम पंचायत पर होगी कार्यवाही साथ ही प्रधानों के अधिकार होंगे सीज।*
सुल्तानपुर। कल शहीद वीर अब्दुल हमीद के 59वें शहादत दिवस के मौके पर शहर के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार (बारात घर) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन शहीद वीर अब्दुल हमीद संगठन द्वारा किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कैंप त्रिशुंडी के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद होंगे। संगठन के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है कल दोपहर 1:00 बजे शहर के बाधमंडी चौराहे से लेकर सभागार तक सीआरपीएफ के जवानों द्वारा 151 फीट की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी साथ में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे। यात्रा समाप्ति के बाद बारात घर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें जिले के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। साथ ही जिले में सक्रिय सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी, पत्रकार व डॉक्टर्स का संस्था द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।