मोहम्मद साहब के पैदाइश के पुरखुलूस मौके पर जिले भर में धूमधाम से जश्ने ईदमिलादुन्नबी मनाया गया।

0 52

- Advertisement -

Sultanpur flash


मोहम्मद साहब के पैदाइश के पुरखुलूस मौके पर जिले भर में धूमधाम से जश्ने ईदमिलादुन्नबी मनाया गया।

- Advertisement -

शहर भर में जश्न की धूम रही इस मौके पर पूर्व सांसद और इसौली विधायक ताहिर खान ने शहर और इसौली विधानसभा में हो रहे कार्यक्रमों मे शिरकत करते हुए अंजुमनों की हौसला अफ़ज़ाई की।

ताहिर खान ने इस मौके पर मोहम्मद साहब के रास्ते पर चलने की वकालत की साथ ही वतन की मोहब्बत में हर एक को हुज़ूर की बातों पर चलने की बात कही।

विधायक ताहिर खान के साथ सलमान गनी,एडवोकेट रिज़वान खान, मोईद खान, और सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे!!

*सुल्तानपुर के नए एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह।*

सुल्तानपुर के नए एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह।