सुलतानपुर- गश खाकर अचानक गिरा युवक, हुई मौत*

43

- Advertisement -

*गश खाकर गिरा युवक, मौत*

 

सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के इस्लामगंज गांव निवासी सुहेल खान उम्र लगभग 20 साल पुत्र मकबूल खान सोमवार को घर में कामकाज निपटा रहा था। बताया जाता है कि अचानक सुहेल गश खाकर गिर पड़ा। बेहोशी की हालत में परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों समेत गांव में कोहराम मच गया है। सुहेल एसी, फ्रिज़ का कुशल कारीगर था। वह मिलनसार और हंसमुख था। उसकी मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया है।

- Advertisement -

*कश्मीरी लड़की ने राहुल गांधी व उमर अब्दुल्ला को दिया खुला चैलेंज, सत्तर साल से थी आप की हुकूमत, सत्ता में तो आइये।*

कश्मीरी लड़की ने राहुल गांधी व उमर अब्दुल्ला को दिया खुला चैलेंज, सत्तर साल से थी आप की हुकूमत,कहा सत्ता में आइये।

*पूरी खबर के लिए KDNEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*