स्कूली बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ कतई नही होगा बर्दाश्त- नंदकुमार।

0 63

- Advertisement -

स्कूली बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ कतई नही होगा बर्दाश्त- नंदकुमार।

- Advertisement -

सुल्तानपुर/ उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नंद कुमार ने स्कूली बच्चों को प्राइवेट गाड़ी, ऑटो रिक्शा, मारुति वैन सहित किसी गाड़ियों पर ले जाने पर उसमें अनियमितता बरतने पर सख्त कार्रवाई जारी कर रखी है, उन्होंने कहा आज के नौनिहाल कल के भविष्य है ,और उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! इसी क्रम में उन्होंने कल मोतीगरपुर में 18 गाड़ियों का चालान भी किया है और साथ भी पूरे जनपद में अलर्ट जारी कर दिया, उन्होंने कहा अगर उनको अपनी गाड़ी चलानी है तो पहले आरटीओ विभाग में ऑनलाइन आवेदन करेंगे, उसके बाद उनको समय दिया जायेगा, उसके बाद उनको गाड़ी लेकर आनी होगी, गाड़ी आने पर विभाग द्वारा मानक के अनुसार यह चेक किया जायेगा की गाड़ी में अग्निशमन विभाग यंत्र लगा है की नही, सीट बेल्ट लगी है की नही, रिफ्लेक्टर लगा है की नही, चिकित्सीय किट है की नही,जब उनको यहां से अनुमोदन होकर मिलेगा तभी वह स्कूली बच्चों को ले जा सकेंगे उन्होंने कहा कि हम किसी रूप में नौनिहालों की जिंदगी का खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और जो भी इसके खिलाफ कार्य करेगा उसके खिलाफ आरटीओ प्रशासन विधिक कार्यवाही करेगा उन्होंने कहा पूरे जिले में सघन अभियान चलाया गया है और सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है किसी रूप में अगर बच्चों को कोई भी प्राइवेट वाहन स्कूल ले जा रही है अगर उसका पॉल्यूशन ,ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य पेपर सही नहीं है उनका तुंरत प्रभाव से चालान किया जायेगा!