सुल्तानपुर- विजय बहादुर को सेना में उत्कृष्ट कार्य पर मिला मेडल व सम्मान पत्र,जिले का बढ़ाया मान।

0 139

- Advertisement -

*सुल्तानपुर के बेटे ने बढ़ाया जिले का सम्मान*

*सुल्तानपुर*

- Advertisement -

सुल्तानपुर जिले शाहपुर लपटा के रहने वाले पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गुरुदीन के पुत्र विजय बहादुर सेना मे उत्कृष्ट का सम्मान हासिल किये, आपको बता दे जैसे घर वालों को सूचना मिली तो घर वाले ने पुरे गांव मे मिठाई खिलाई, विजय बहादुर के पिता गुरुदीन ने बताया कि 2001 मेरे पुत्र विजय बहादुर सेना में देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हुए थे और उनका 15 अगस्त को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज तिवारी जी के हाथों से लखनऊ मे उत्कृष्ट कार्य करने के किये मेडल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जो सुल्तानपुर जिले के लिए गौराविंत कर दिया, विजय बहादुर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में तैनात है लेकिन उनकी संबंधता जनपद अमेठी में कर दी गई है जहां से यह अपना कार्यभार देख रहे हैं,

*सुल्तानपुर अधिशासी अभियंता की हत्या की वारदात में कौन कौन था शामिल आखिर हो गई जानकारी, टीम हुई गठित,नामजद एफआईआर दर्ज।*

सुल्तानपुर अधिशासी अभियंता की हत्या की वारदात में कौन कौन था शामिल आखिर हो गई जानकारी, टीम हुई गठित,नामजद एफआईआर दर्ज।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*आखिर क्यों हुआ अधिशासी अभियंता के साथ इस तरह की वारदात, एसपी ने दी जानकारी।*