सुल्तानपुर-बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली से तेरवी कार्यक्रम में आये हुए युवक को मारी गोली,सूचना मिलते ही क्षेत्र में छाई सनसनी।

0 324

- Advertisement -

*बेखौफ बदमाशों ने फार्मा कम्पनी के कर्मचारी को मारी गोली,सनसनी*

*दो दिन पूर्व दिल्ली से तेरहवीं में शामिल होने घर आया था युवक*

- Advertisement -

*गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस*
सुलतानपुर। सरे बाजार दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों नें सेमरी चौकी से चंद कदम दूर दिल्ली से परिवार में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आये फार्मा कंपनी के कर्मचारी को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कालेज लाया गया,जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है। घायल के बयान और बाजार में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को आधार बना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।मामला जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत सेमरी चौकी स्थानीय कस्बे से जुड़ा है। इसी चौकी क्षेत्र के दूबे का पुरवा चांदपुर के रहने वाले अवनीश दूबे (24) पुत्र ओंकारनाथ दूबे दिल्ली में एक फार्मा कम्पनी में काम करते हैं। वह अभी दो दिन पूर्व पुलिस भर्ती परीक्षा देने व परिवार में हुई मौत के बाद सोमवार को पड़ी तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर आये हुए थे। इसी बीच दोपहर को पूड़ी निकालते वक्त खराब हुए गैस चूल्हे के पार्ट को लेने वह बाइक से सेमरी बाजार आये हुए थे। तभी उनकी मुलाकात इसी कोतवाली के कारेबन निवासी आदर्श सिंह बादल व आदित्य सिंह मार्शल से हो गई। कहासुनी के बीच इन लोगों ने अवनीश पर फायर झोंक दिया। गोली अवनीश के गले को छूती हुई निकल गई। जिसके बाद वह लहू लुहान होकर गिर पड़ा। आनन – फानन में उसे मेडिकल कालेज सुल्तानपुर लाया गया,जहां से उसे गंभीर देख ट्रामा सेन्टर लखनऊ भेजा गया है। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया। वहीं जयसिंहपुर पुलिस बयान और बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को लेकर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

*KD NEWS पर खबर चलने के बार एकबार फिर चर्चा में आया प्रमुख मोनू सिंह,व विधायक विनोद सिंह का दिया गया बयान,शहर विधायक ने फिर दिया कुछ नरम कुछ गरम बयान*

KD NEWS पर खबर चलने के बार एकबार फिर चर्चा में आया प्रमुख मोनू सिंह,व विधायक विनोद सिंह का दिया गया बयान,शहर विधायक ने फिर दिया कुछ नरम कुछ गरम बयान।