सुल्तानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, देखे जनपद की पूरी रिपोर्ट।

0 70

- Advertisement -

*प्रेस नोट*
*जनपद सुलतानपुर*
*उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में जनपद सुलतानपुर में आवंटित/उपस्थित/अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या ।*
*प्रथम पाली में*
आवंटित अभ्यर्थी -9144
उपस्थित- 6328
अनुपस्थित-2816
*द्वितीय पाली*
आवंटित अभ्यर्थी -9144
उपस्थित- 6336
अनुपस्थित-2608
*दोनों पालियों में (टोटल)*
आवंटित-18288
उपस्थित- 12664
अनुपस्थित-5624
*मीडिया सेल*
*जनपद सुलतानपुर*
[ *प्रेस नोट- 225*
*दिनांक 23.08.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

- Advertisement -

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*

*थाना लम्भुआ*
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा बाबा मैरिज हाल ओबर ब्रिज के नीचे दियरा रोड बहद कस्बा लम्भुआ मे हुई घटना मे वादी मुकदमा विपुल सिंह व उसके साथियो को बाबा मैरिज हाल ओबर ब्रिज के नीच आदर्श वर्मा पुत्र रामजीत वर्मा के द्वारा जान से मारने की नीयत से कनपटी मे 0.32 बोर पिस्टल लगाकर गाली गलौज देने व जान से मारने की धमकी देने के दौरान वादी मुकदमा व राहगीरो की मदद से आदर्श वर्मा तथा अभिषेक यादव को पकड़ कर थाना लम्भुआ पर लाकर सुपुर्द किया गया जिसमे से आदर्श वर्मा की जामा तलाशी से उसके पास से एक अदद अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसे हेमो0 विजय प्रताप थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर के द्वारा कब्जा पुलिस मे लेकर फर्द बनाकर दोनो अभियुक्तो को हिरासत पुलिस मे लेकर थाना लम्भुआ पर अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद होने तथा जान से मारने की नीयत का मु0अ0सं0 303/2024 धारा 109/352/351(3) BNS व 9/25 आर्म्स ACT का मुकदमा पंजीकृत होकर दोनो अभियुक्तो को जेल भेजा गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अपराधी* ——— . . . 1.आदर्श वर्मा S/O रामजीत वर्मा R/O महमूदपुर PS जयसिंहपुर सुलानपुर उम्र करीब 19 वर्ष
2. अभिषेक यादव S/O शिव कुमार यादव निवासी सबसुखपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर उम्र 19 वर्ष

*गिरफ्तारी का स्थान* – थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1. हे0मो0 विजय प्रताप सिंह

*बरामदगी*———1.एक अदद अवैध पिस्टल 0.32 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस

*थाना बल्दीराय*
बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2024 धारा 69/351(3)बी0एन0एसस0 से सम्बन्धित अभियुक्त विकास यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी पूरे दलापुरवा मजरे डोभियारा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को भवानीगढ़ चौराहे से गिरफ्तार किया गया तथा बाद विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* –

1. विकास यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी पूरे दलापुरवा मजरे डोभियारा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 22 वर्ष

*अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम* –
1. उ0नि0 मोहन लाल राणा
2. का0 राधेश्याम यादव
3. का0 अयोध्या शाह
[*प्रेस नोट*
*जनपद सुलतानपुर*
दिनांक 23.08.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन मे 01 नफर अभि0 सन्तोष कुमार पुत्र घेराऊ प्रसादु उम्र करीब 35 वर्ष नि0 सैदखानपुर गौरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को पैसो के लेन देन के विवाद के कारण व कारण धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.सन्तोष कुमार पुत्र घेराऊ प्रसादु उम्र करीब 35 वर्ष नि0 सैदखानपुर गौरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण*-
1.उ0नि0 सुबोध कुमार यादव
2.पीआरडी प्रवीण कुमार मिश्रा