सुल्तानपुर- डीसीसी की मीटिंग प्रेरणा सभागार में सीडीओ अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में हुई संपन्न।

0 41

- Advertisement -

सुल्तानपुर-आज दिनांक 6 अगस्त को एमडीए के द्वितीय डीसीसी की
मीटिंग प्रेरणा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय नोडल बीबी डी जिला मलेरिया अधिकारी एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी ने प्रतिभाग किया।इस मीटिंग में पाथ संस्था पीसीआई who जैसी
मॉनिटरिंग एजेंसी ने प्रतिभाग किया। नोडल वीबीडी ने विस्तार से अब तक की गई तैयारियों का
विवरण दिया।पीसीआई ने सोशल
मोबिलाइजेशन के लिए अब तक
किए गए कार्यों का विवरण दिया।

- Advertisement -

सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा ने अर्बन के लिए
मेल मेंबर उपलब्ध कराने के लिए
Adios बीएसए को निर्देशित किया।