दिल्ली में कोंचिंग हादसे के बाद सजग हुआ प्रशासन, 2 दिन पहले विनियमित क्षेत्र से जारी हुई थी नोटिस।
Sultanpur
दिल्ली में कोंचिंग हादसे के बाद सजग हुआ प्रशासन, 2 दिन पहले विनियमित क्षेत्र से जारी हुई थी नोटिस।
प्रशासन पूरे अमले के साथ निकला सड़को पर चलाया सर्च अभियान इस दौरान कॉम्प्लेक्स में बने बेसमेंट में चल रहे कार्यो को देखा और चेतावनी दी कि बेसमेंट में कोई व्यवसायिक गतिविधि न संचालित हो।
सड़को पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियों का नगर कोतवाल और यातायात निरीक्षक ने किया चालान सड़को पर अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी इस दौरान बस स्टेशन से लेकर गोलघाट तक रही अफरातफरी।
अभियान में उपजिलाधिकारी सदर ठाकुर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा अधिषासी अधिकारी लालचंद,नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी और नगर पालिका के डीपीएम के साथ पूरा अमला मौजूद रहा।