अमेठी- सैम तथा मैम श्रेणी के बच्चों को ट्रैक करके लाए पोषण की श्रेणी में :- सीडीओ*

0 36

- Advertisement -

*52 सैम, मैम बच्चो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*

*सैम तथा मैम श्रेणी के बच्चों को ट्रैक करके लाए पोषण की श्रेणी में :- सीडीओ*

- Advertisement -

अमेठी।  सूरज पटेल आईएएस, मुख्य विकास के निर्देशन में जनपद के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से जनपद में आज दिनांक को कुल-52 सैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सीएचसी/पीएचसी पर अधीक्षक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा उनके वजन/लम्बाई का परीक्षण किया गया एवं चिकित्सक ने बच्चों के परिजनों को आवश्यक परामर्श भी दिया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के सभी सैम बच्चों को प्रत्येक शनिवार सीएचसी/पीएचसी पर बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वयं अपने समक्ष स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनके पोषण स्तर से अवगत कराएंगे एवं आवश्यकतानुसार विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराएंगे।
जनपद के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का कुपोषित बच्चों को पोषण की श्रेणी में ले जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिसमें अपेक्षित सुधार भी गतिशील है।

*लखपति बनी दीदियों को पीएम द्वारा किया जाएगा सम्मानित, जनपद की हजारों दीदियाँ को मिलने जा रहा है प्रशस्ति पत्र।*

लखपति बनी दीदियों को पीएम द्वारा किया जाएगा सम्मानित, जनपद की हजारों दीदियाँ को मिलने जा रहा है प्रशस्ति पत्र।