सुल्तानपुर- एसडीएम द्वारा बीस व्यावसायिक भवनों के बेसमेंट व 4 बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों को जारी हुआ नोटिस।
*प्रेस विज्ञप्ति*
सुल्तानपुर 01 अगस्त/ उप जिलाधिकारी सदर टी.पी. सिंह द्वारा विनियमित क्षेत्र में स्थित 20 व्यावसायिक भवन जिसमें बेसमेंट में व्यावसायिक क्रियाएं संचालित है अथवा अस्पताल में जांच संबंधी क्रियाएं एवं 4 बेसमेंट में कोचिंग संचालित है, के विरुद्ध अवर अभियंता के स्थलीय निरीक्षण के उपरांत भूस्वामियों के विरुद्ध अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु नोटिस निर्गत की गई है।उन्होंने बताया है कि यदि तीन दिवस में इनके द्वारा बेसमेंट के गलत प्रयोग को समाप्त नहीं किया गया तो सभी के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
*सुल्तानपुर पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।*