सुल्तानपुर- भव्यतम रूप मे मनेगा दुर्गा पूजा महोत्सव* *त्योहारों से पूर्व दुरुस्त होगी सभी व्यवस्थाएं*

0 68

- Advertisement -

*भव्यतम रूप मे मनेगा दुर्गा पूजा महोत्सव* *त्योहारों से पूर्व दुरुस्त होगी सभी व्यवस्थाएं।

 


सुल्तानपुर ..नाग पंचमी से शुरू हो रहे त्योहारों की तैयारी व व्यवस्थाओं को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के कार्यकारिणी की बैठक ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत पूजा प्रभारी बाबा राधेश्याम सोनी ने मां दुर्गा की स्तुति व शिव आवाहन करते हुए किया। बैठक में जहां आगामी त्योहारों की तिथियां को लेकर चर्चा हुई वहीं व्यवस्थाओं को लेकर भी कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपने विचार रखें। यहाँ समिति के चुनाव को लेकर भी कमेटी ने सक्रियता दिखाते हुए इस सत्र में चुनाव की घोषणा के लिए साधारण सभा की बैठक का आवाहन किया।
बैठक का संचालन कर रहे महामंत्री सुनील श्रीवास्तव ने बताया आगामी 9 अगस्त को नाग पंचमी से हिंदू त्योहारों की श्रृंखला शुरू हो रही है जहां 27 अगस्त को जन्माष्टमी 7 सितंबर को गणेश प्रतिमाओं की स्थापना 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी व 18 सितंबर को गणपति विसर्जन का कार्यक्रम तय हुआ। शारदीय नवरात्र के साथ कलश स्थापना व सप्तमी से लेकर पूर्णिमा तक दुर्गा पूजा महोत्सव मनाए जाने को लेकर तिथियां घोषित हुई। हिंदू त्योहारों को भव्यतम रूप से मनाने को लेकर चेयरमैन प्रवीण अगरवॉल अनिल द्विवेदी राहुल सेठ जगदीश गुप्ता प्रेमचंद भारती रुपेश शुक्ला रमेश सिंह टिन्नु राजू श्रीवास्तव राजदेव शुक्ला विनोद पांडे सुरेश श्रीवास्तव आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव रखें। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने दुर्गा पूजा त्यौहार को शानदार ढंग से मनाने के लिए पूजाकमेटी के साथ संवाद स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए सनातन रीति से मनाने पर जोर दिया ।आगामी त्यौहारों को भव्यतम रूप से मनाने के लिए आगामी 4 सितंबर को जिले भर की पूजा समिति के अध्यक्ष व महामंत्री को आमंत्रित किया गया है जिनके बीच में व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।यहाँ चुनाव को लेकर आम सहमति बनाने का प्रयास जारी रहेगा यदि संभव हुआ तो आम सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा यदि आवश्यकता हुई तो चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।केंद्रीय पूजा व्यवस्था का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख सचिव आयुक्त अयोध्या मंडल व जिलाधिकारी से मुलाकात कर आगामी त्योहारों को लेकर सूची सौंपेगा वहीं व्यवस्थाओं के संबंध में समन्वय स्थापित करते हुए त्योहारों को भव्यतम रूप से मनाने में प्रशासन व पूजा समितियो के बीच संबंध स्थापित करेगा । बैठक में प्रमुख रूप से राजदेव शुक्ला बेनू अतुल दीपक श्रीवास्तव राजीव अग्रहरि शंकर दयाल अग्रहरि विजय सेक्रेटरी रमेश सिंह टिन्नु बाबा राधेश्याम सोनी सुरेश बहादुर श्रीवास्तव पंकज दुबे आदि मौजूद रहे ।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रोबोटिक्स विषय पर डिबेट का आयोजन*

सुल्तानपुर- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रोबोटिक्स विषय पर डिबेट का आयोजन*