सुल्तानपुर- सरकारी भूमि कब्जा करने वालो पर सख्त हुए तहसीलदार सदर।
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
सरकारी भूमि कब्जा करने वालो पर सख्त हुए तहसीलदार सदर।
जब राजस्व कर्मियों में दिया भू माफिया का साथ तो खुद ही सम्हाली तहसीलदार ने कमान चिन्हित हुए राजस्व कर्मी
झूठी रिपोर्ट दे कर मामले को निराधार बताने वाले राजस्व कर्मी आए तहसीलदार के रडार पर
तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी के स्थलीय जांच में खुली भू माफिया और राजस्व कर्मियों के गंठजोड की पोल
जनपद सुल्तानपुर के पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा को कार्यवाही से बचाने के लिए राजस्व कर्मियों ने की थी सौदे बाजी
तहसील सदर के भंडारा परसरामपुर से जुड़ा मामला
सदर तहसील अंतर्गत भंडारा परसरामपुर के गाटा संख्या 1346 नवीन परती भूमि पर जनपद सुल्तानपुर के पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा ने अपने सेवा कल के दौरान अपने नाम नियम विरुद्ध तरीके से आवासीय पट्टा के लाभ लेकर स्वीकृत पट्टे से अधिक संपूर्ण रकबे पर कब्जा जमा लिया मामले की शिकायत जिले से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक हुई जांच में तत्कालीन राजस्व निरीक्षक केशरी प्रसाद मिश्रा और तत्कालीन लीखपाल सुशील तिवारी द्वारा सौदे बाजी का खेल शुरू कर दिया गया जमीनी आंकड़ों की बाजीगरी में माहिर राजस्व निरीक्षक केशरी प्रसाद मिश्रा और लेखपाल सुशील तिवारी ने नवीन परती भूमि गाटा संख्या 1346 पर हुए निर्माण का रकबा ना दर्शा कर पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा के नाम आवासीय पट्टा बता कर अपने अधिकारियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश शासन को भी झूठी जांच रिपोर्ट लगा कर शिकायत असत्य निराधार बता दिया शिकायत कर्ता पर दबाव बनाने के उद्देश्य से पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा ने शिकायत कर्ता पर मनिहानी का झूठा वाद दायर कर दिया जब शिकायत करता ने सभी साक्ष्य के साथ राजस्व कर्मियों की शिकायत तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी से की गई तो तहसीलदार सदर द्वार राजस्व टीम गठित करके मामले की जांच कराई गई जांच में स्वीकृत पट्टे से अधिक भूमि सम्पूर्ण रकबा गाटा संख्या 1346 पर आत्माराम मिश्रा द्वारा कब्जा 20 वर्षो से पाया गया तत्काल तहसीलदार सदर न्यायिक के न्यायालय में बेदखली का वाद दायर किया मामले को देख कर खुद तहसीलदार भी हैरान रह गए तत्काल मौके पर पहुंच कर राजस्व कर्मियों और भू माफिया के गठजोड़ को मौके देख कर दोषी राजस्व कर्मियों और भू माफिया पर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
*सुल्तानपुर- ब्लाक प्रमुख ने दिव्यांगजनों को बांटी गईं 7 ट्राई साइकिल*
सुल्तानपुर- ब्लाक प्रमुख ने दिव्यांगजनों को बांटी गईं 7 ट्राई साइकिल