सुल्तानपुर- सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठेंगे ग्रामीण, खोलेंगे मोर्चा*

0 40

- Advertisement -

*सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठेंगे ग्रामीण, खोलेंगे मोर्चा*

- Advertisement -

सुल्तानपुर : आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर बेलगाम हो गए हैं। उनकी निष्क्रियता और पक्षपात पूर्ण रवैया के खिलाफ ग्रामीणों ने आमरण अनशन का ऐलान किया है। मामला कुड़वार विकासखंड के बहमरपुर गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर लगभग दर्जन भर की संख्या में गरीबी रेखा और इससे नीचे के परिवार राशन कार्ड बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि/भाजपा नेता चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी मिश्र का कहना है कि लंबे समय से वास्तविक पत्रों का कार्ड बनाने की मांग की जा रही है । लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर नन्हे कुमार पक्षपात कर रहे हैं। जिला पूर्ति कार्यालय की तरफ से भी सुनवाई नहीं की जा रही है।

*छत्रपति शिवाजी महाराज का ‘वाघ नख’ लंदन से लाया गया मुम्बई।*

छत्रपति शिवाजी महाराज का ‘वाघ नख’ लंदन से लाया गया मुम्बई।