सुल्तानपुर- योगी के आदेश के बाद मुस्तैदी से जुटा पीडब्लूडी विभाग,सभी पुलों के निरीक्षण का कार्य युद्धस्तर पर।

0 200

- Advertisement -

हमारे क्षेत्र में पड़ने वाले पुराने व नए सभी पुलों का निरीक्षण स्वंय अपनी टीम के साथ किया जा रहा है निरीक्षण -रवींद्र सिंह आर्य।

 

मेरे साथ लगी टेक्निकल टीम द्वारा सभी पुलों का गहनता से किया जा रहा हैं निरीक्षण- संतोष मणि त्रिपाठी

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बिहार में लगातार गिर रहे पुलों के बाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों के संबंधित विभागों को पुलो के निरीक्षण का आदेश जारी किया है,जिसको लेकर जनपद का लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड व निर्माण खंड तीन के प्रभारी एक्सचियन जनपद के सभी पुलों के निरीक्षण के कार्य पर युद्धस्तर पर लग गए हैं।बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने पचास साल और उससे अधिक पुरानी पुलों के निरीक्षण के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक्सपर्ट संस्थानों से इन पुलों की मजबूती की जांच करवायें. कमजोर होने पर इन्हें तुरंत बंद करें।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता संतोष मणि त्रिपाठी ने बताया कि आदेश आते ही संबंधित टीम द्वारा सभी पुलों का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है,कहीं कोई भी कमी मिलने पर तत्काल ।इस कार्य मे विभाग की चित्रा वर्मा जे.ई, बन्दना यादव जे.ई समेत हमारा विभाग मुस्तैदी से पुलों के निरीक्षण का कार्य कर रहा है।

लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन के अधिशासी अभियंता रवींद्र सिंह आर्य ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पड़ने वाले पुराने व नए सभी पुलों का निरीक्षण स्वंय अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया जा रहा है,कही भी कोई भी समस्या दिखने पर उसका निराकरण किया जा सके यह कार्य प्राथमिकता के आधर पर युद्ध स्तर पर चल रहा है।

*अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड सुल्तानपुर का नवीन कुमार ने लिया चार्ज,दोनों अधिकारी ने किया पौधरोपण*

अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड सुल्तानपुर का नवीन कुमार ने लिया चार्ज,दोनों अधिकारी ने किया पौधरोपण।