सुल्तानपुर- युवक गिरफ्तार,चोरी के आधा दर्जन मोबाइल बरामद*

0 104

- Advertisement -

*युवक गिरफ्तार,चोरी के आधा दर्जन मोबाइल बरामद*

- Advertisement -

सुल्तानपुर- नगर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।युवक के पास से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चार्जर और स्मार्ट वॉच बरामद किया है।थाना कोतवाली नगर का सफल अनावरण करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्त चन्दन निषाद पुत्र मनीराम निषाद निवासी रानी की बगिया बकरा मण्डी के पीछे पांचोपीरन थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बेंचू खाँ पुरवा मजार के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की सम्पत्ति 7 मोबाइल फोन टच स्क्रीन एवं 2 चार्जर व एक अदद स्मार्ट वाच बरामद हुई।बरामदगी के आधार पर 317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 की बढ़ोत्तरी की गयी अभियुक्त चन्दन निषाद उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा, कांस्टेबल अजय कुमार यादव शामिल रहे।

*कोर्ट से निकलते ही राहुल गांधी पहुंच गए मोची की दुकान पर, और पूछी घर की खैरियत।*

कोर्ट से निकलते ही राहुल गांधी पहुंच गए मोची की दुकान पर, और पूछी घर की खैरियत।

 

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*कोर्ट से निकलते ही आखिर क्यों राहुल गांधी पहुंच गए मोची की दुकान पर, और पूछी घर की खैरियत, देखे रिपोर्ट।*