सुल्तानपुर- तहसील सदर कैंपस में हुए जबरन कब्जे को एसडीएम ने हटावाया।

0 82

- Advertisement -

सुल्तानपुर- तहसील सदर कैंपस में हुए जबरन कब्जे को एसडीएम ने हटावाया गया।जहां पर तहसील परिसर में कई दुकानें गुमटी रख कर प्रतिबंधित मादक पदार्थ जैसे पान बीड़ी,सिगरेट,गुटखा धड़ले से बेंच रहे है।वही हर दिन उपनिबंधक दफ्तर की तरफ स्थाई तौर पर दस्ताबेज लेखक,स्टांप बेंडर दुकानें बना कब्जा करते चले जा रहे है।वही इस परिसर में 5 अदालते संचालित हैं।इसके बावजूद यहां वकालत करने वाले अधिवक्ताओं को अपना एक अदद तख्त रखने की इजाजत नहीं है।इस परिसर में पीछे कई अफसर निवास करते है।सामने कोतवाली नगर भी है।फिर भी बेखौफ हो देर शाम जमावड़ा लगता है।वही पता चला है कि आज कोई अधिवक्ता अथवा दस्तावेज लेखक मुख्य गेट के निकट छप्पर व तख्त रख लिया था।जिसे एसडीएम सदर टीपी सिंह के निर्देश पर तहसीलदार हृदय राम तिवारी ने हटवा दिया है। जबकि सच तो यह है अधिवक्ताओं के बैठने की सुविधा होनी चाहिए।तहसील के तरफ से आबंटित कैंटीन नीलामी के बाद बंद ही रहती है।साइकिल स्टैंड के ठेकेदार 5 रुपये के बजाय दस रुपये वसूलते है किसी की नजर नहीं पड़ती।

*सुल्तानपुर- पीडब्ल्यूडी अभियंता पर हमला करने वाले तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार।*

- Advertisement -

सुल्तानपुर- पीडब्ल्यूडी अभियंता पर हमला करने वाले तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार।*