सुल्तानपुर- आस्था हॉस्पिटल एंड हार्ट सेण्टर ने जनहित में अल्ट्रासाउंड करने का प्राचार्य को भेजा प्रस्ताव
आस्था हॉस्पिटल एंड हार्ट सेण्टर ने जनहित में अल्ट्रासाउंड करने का प्राचार्य को भेजा प्रस्ताव।
सुलतानपुर
स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज सुलतानपुर में पिछले कई महीनों से रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था न हो पाने की वजह से मरीजों का अल्ट्रासाउंड नही हो पा रहा है जिससे दूर- दराज से आये मरीज निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो पर महंगी जांच करवाने को मजबूर होते है जब इस बात का खबरों के माध्यम से डॉक्टर मंजुला त्रिपाठी शैक्षणिक एवं धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर के सी त्रिपाठी एवं आस्था हॉस्पिटल एवं हार्ट सेन्टर पांचोंपीरन सुल्तानपुर की संचालिका डॉक्टर अनन्या त्रिपाठी के संज्ञान में आई तो उन्होंने जनहित में अपने आस्था हॉस्पिटल एवं हार्ट सेण्टर में राजकीय मेडिकल कालेज के मरीजों का जिनके पास ओ पी डी का पर्चा होगा उनका अल्ट्रासाउंड मात्र 100 रुपये में डॉ मंजुला त्रिपाठी ट्रस्ट के सौजन्य से करने का प्रस्ताव स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर के प्रचार्य डॉक्टर डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव एवम् सीएमएस डॉ एस के गोयल को पत्र के माध्यम से भेजा है।
*सुल्तानपुर- राम चैत आए क्षेत्र के सुर्खियों में,आज राहुल गांधी की टीम ने दुकान पर पहुंचकर जूते सिलने की दी मशीन।*