सुल्तानपुर-आज 22 वे दिन भी नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पौधरोपण।

0 82

- Advertisement -

सुल्तानपुर *आज 22 वे दिन भी नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा नगर के गभडिया मोड़ से अमहट चौराहे तक सड़क की दोनो पटरियों पर पौध रोपण किया गया* , इस अवसर पर पूर्व सभासद / सभासद प्रतिनिधि संदीप गुप्ता सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।
आपको बता दे कि केंद्र व प्रदेश द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत चलाए जा रहे *कार्यक्रम के अंतर्गत बीते 5 जुलाई से अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा नगर के 25 वार्डो में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौध रोपण का कार्य क्रम चलाया जा रहा हैं*, जिसके तहत आज नगर के गभडिया जेल मोड़ से अमहट चौराहे तक सड़क की दोनो पटरियों पर अध्यक्ष नगर पालिका व तमाम गणमान्य की उपस्थिति में पौध रोपण किया गया , *इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि हर एक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के नाम जरूर पौध रोपण करना चाहिए , उन्होंने आगे यह भी कहा कि पौध लगाने के साथ उनकी रखवाली करना भी हम सभी का दायित्व हैं, वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिय पौध लगाना अति आवश्यक है, अध्यक्ष नगर पालिका ने आम जनमानस से आवाहन किया है कि एक पेड़ मां के नाम जरूर लगां* ।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर- भाजपा विधायक सुरेश पासी ने हलियापुर थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में सुनी समस्याएं*

https://kdnewslive.in/?p=58260