सुल्तानपुर- अधिवक्ता से अभद्रता करने के मामले में धरने पर बैठे थे अधिवक्ता।अपर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही पर कार्यवाही की कही बात।

0 127

- Advertisement -

सुल्तानपुर- नगर कोतवाली के अंदर अधिवक्ता का सिपाही ने कालर पकड़ की मारपीट,लगा आरोप।कोतवाली का घेराव,सैकड़ों की संख्या में पहुचे अधिवक्ता।अधिवक्ता हिमांशु कुमार से की गई हाथपाई,मारपीट।अधिवक्ता से मांग रहा रुपया,विरोध करने पर उठाया हाथ।दबंग सिपाही को कोतवाली से भगाने की फिराक में नगर पुलिस पर लगा आरोप।

अपडेट

- Advertisement -

अधिवक्ता और पुलिस विवाद को सुलझाने नगर कोतवाली पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द।

वरिष्ट अधिवक्ता और अपर पुलिस अधीक्षक के साथ वार्ता शुरू।

नगर कोतवाली में अधिवक्ताओं का जमावड़ा
[ अपडेट

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द ने अधिवक्ता से विवाद मामले में सिपाही शुभम यादव को किया सस्पेंड।

वकीलों से कहा जाँच कर होगी अग्रिम कार्यवही,अधिवक्ता हुए संतुष्ट,नगर कोतवाली वापस गए अधिवक्ता।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

 

अधिवक्ता से मारपीट और अभद्रता करने के मामले में सिपाही शुभम यादव किए जाएंगे सस्पेंड। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं से वार्ता करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने दिया कार्रवाई का आश्वासन। अधिवक्ता से अभद्रता करने के मामले में धरने पर बैठे थे युवा साथी अधिवक्ता। नगर कोतवाली से जुड़ा मामला। सीओ सिटी शिवम मिश्रा बोले, निलंबन की कार्रवाई कर लिया जाएगा विभागीय एक्शन।

*अमेठी- ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम पंचायत बहादुरपुर का सीडीओ ने किया निरीक्षण*

अमेठी- *ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम पंचायत बहादुरपुर का सीडीओ ने किया निरीक्षण*