सुलतानपुर/अमेठी। अध्यक्ष पद पर रणजीत सिंह ‘त्रिशुंडी’ ने निकटतम उम्मीदवार को हराकर हासिल की विजय।

0 89

- Advertisement -

*सुलतानपुर/अमेठी। अध्यक्ष पद पर रणजीत सिंह ‘त्रिशुंडी’ ने निकटतम उम्मीदवार को हराकर हासिल की विजय। इनके अलावा प्रत्याशी शारदा प्रसाद मिश्र, अखिलेश शुक्ल, हेमंत मिश्र,वैतुल्लाह खान,शारदा प्रसाद मिश्रा,राघवेंद्र प्रताप सिंह,जय प्रसाद त्रिपाठी,अजय कुमार पाठक उर्फ सतीश पाठक,इंद्र कुमार शुक्ल,द्वारिका प्रसाद द्विवेदी ने आजमाई थी किस्मत। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर*

*महासचिव पद पर प्रत्याशी रमा शंकर पाण्डेय ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत की हासिल। इनके अलावा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह, सूर्यनाथ यादव,मदन कुमार तिवारी,दिनेश कुमार दूबे,रमाशंकर पांडेय,राज कुमार सिंह,व्यास नारायण दूबे रहे मैदान में। जीत की सूचना पर समर्थकों ने उड़ाए गुलाल, बटी मिठाईयां*

- Advertisement -

*वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार अशोक कुमार पाठक ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत की हासिल। इनके अलावा हरिश्वर सिंह,सालिकराम मिश्रा व उमाशंकर गुप्ता रहे मैदान में।*

*उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी अरबिन्द पाण्डेय ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर हासिल की विजय। इनके अलावा प्रत्याशी नजर अहमद,सतीश यादव,प्रणव द्विवेदी,संदीप पाण्डेय ने आजमाई थी किस्मत*

*ट्रेजरार पद पर निकटतम प्रतिद्वंद्वी बेलाल अहमद को हराकर अरबिन्द कुमार पांडेय ने जीत की हासिल। इनके अलावा कमलेश कुमार त्रिपाठी ने भी आजमाई थी किस्मत*

*वहीं सहसचिव प्रशासन पद पर इन्द्रहास पाठक ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत की हासिल। इनके अलावा प्रत्याशी वीरेंद्र प्रताप यादव,संजय कुमार गोस्वामी,इंद्रहास पाठक,अंकुर वर्मा रहे मैदान में।*

*सहसचिव खुर्शीद क्लब पद पर पंकज यादव निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार मिश्र को हराकर जीत की हासिल। इनके अलावा इस पद पर अजीत कुमार तिवारी,रवि शंकर,पंकज यादव,उमेश कुमार मिश्र ने आजमाई थी किस्मत*

*वहीं सहसचिव पुस्तकालय पद पर प्रत्याशी संतोष यादव को हराकर रोहित पांडेय ने हासिल की विजय। कुल 1863 अधिवक्ता मतदाताओं में से 1728 अधिवक्ताओं ने कल किया था मतदान*

*सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों फांसी के फंदे से लटकता मिला एक दलित युवक का शव।*

सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों फांसी के फंदे से लटकता मिला एक दलित युवक का शव।